विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2024

WATCH: ओह! अक्षर पटेल ने पोप का आसान कैच छोड़ दिया, अभी तक पड़ चुका है इतना भारी, फैंस हुए चिंतित

Ollie Pope: ओली पोप ने ऐसी पारी खेल दी है, जिसने करोड़ों भारतीय प्रशंसकों को चिंतित कर दिया है

WATCH: ओह! अक्षर पटेल ने पोप का आसान कैच छोड़ दिया, अभी तक पड़ चुका है इतना भारी, फैंस हुए चिंतित
Ind vs Eng 1st Test: ओली पोप का कैच पिच को देखते हुए महंगा लगने लगा है
नई दिल्ली:

जब करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में जारी पहले टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान गेंदबाजों से एक और असाधारण प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे, तब ओली पोप (Ollie Pope) ने एक बहुत लंबे समय तक याद किए जाने वाली नाबाद 148 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को पलटवार करने की स्थिति में ला खड़ा किया. वास्तव में यह ओली पोप की नाबाद पारी रही, जिनकी बदौलत इंग्लैंड दिन की समाप्ति पर 6 विकेट पर 316 तक पहुंचकर 126 रन की बढ़त लेने में सफल रहा. आखिरी दो दिन पिच बल्लेबाजी के लिए और मुश्किल हो सकती है. साफ है कि चौथी पारी भारत को खेलनी है और इंग्लिश बॉलरों के सामने एक अच्छा टेस्ट भारतीयों का होगा.

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: अश्विन ने 12वीं बार किया बेन स्टोक्स का शिकार, कपिल देव के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाई खलबली

Australia Open 2024: बोपन्ना और एडबेन को मिली मोटी इनामी रकम, लेकिन भारतीय स्टार के हाथ में आएगा इतना पैसा

तीसरे दिन तक इतना महंगा रहा  है कैच

इसमें दो राय नहीं कि अगर अक्षर पटेल ओली पोप का कैच पकड़ लेते हैं, तो भारत तुलनात्मक रूप से मनोवैज्ञानिक लाभ की स्थिति में होता, लेकिन अक्षर पटेल (Axar patel) ने तब पोप का कैच छोड़ा, तब वह 110 रन बनाकर खेल रहे थे. मतलब अभी तक यह कैच 38 रन महंगा साबित हो चुका है. और जैसे-जैसे पोपी की पारी आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे इस कैच का दर्द भी फैंस के बीच बढ़ता ही जाएगा, जो अभी से इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि कहीं इस कैच छूटने से भारत के हाथ से टेस्ट तो नहीं निकल गया. 


ओली पोप ने अपने नाबाद शतक से इंग्लैंड की बढ़त को 126 कर दिया है, तो रविवार को सुबह का सेशन भारत के लिए बहुत ही अहम होगा. और ये शुरुआती करीब 20 ओवर ही तय करेंगे कि दिशा और दशा रूपी ऊंट किसके पक्ष में बैठने की ज्यादा संभावना है. ओली पोप के साथ रेहान अहमद 16 रन बनाकर नाबाद हैं. 

इंग्लैंड का तीसरे दिन का स्कोर

तीसरे दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 76 ओवरों में 316 रन बना लिए थे. अभी उसके तीन बल्लेबाज टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच को बल्लेबाजी करना बाकी है. भारतीय बॉलरों में बुमराह और अश्विन ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के हिस्से में एक-एक विकेट आया. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com