जब करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में जारी पहले टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान गेंदबाजों से एक और असाधारण प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे, तब ओली पोप (Ollie Pope) ने एक बहुत लंबे समय तक याद किए जाने वाली नाबाद 148 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को पलटवार करने की स्थिति में ला खड़ा किया. वास्तव में यह ओली पोप की नाबाद पारी रही, जिनकी बदौलत इंग्लैंड दिन की समाप्ति पर 6 विकेट पर 316 तक पहुंचकर 126 रन की बढ़त लेने में सफल रहा. आखिरी दो दिन पिच बल्लेबाजी के लिए और मुश्किल हो सकती है. साफ है कि चौथी पारी भारत को खेलनी है और इंग्लिश बॉलरों के सामने एक अच्छा टेस्ट भारतीयों का होगा.
यह भी पढ़ें:
तीसरे दिन तक इतना महंगा रहा है कैच
इसमें दो राय नहीं कि अगर अक्षर पटेल ओली पोप का कैच पकड़ लेते हैं, तो भारत तुलनात्मक रूप से मनोवैज्ञानिक लाभ की स्थिति में होता, लेकिन अक्षर पटेल (Axar patel) ने तब पोप का कैच छोड़ा, तब वह 110 रन बनाकर खेल रहे थे. मतलब अभी तक यह कैच 38 रन महंगा साबित हो चुका है. और जैसे-जैसे पोपी की पारी आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे इस कैच का दर्द भी फैंस के बीच बढ़ता ही जाएगा, जो अभी से इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि कहीं इस कैच छूटने से भारत के हाथ से टेस्ट तो नहीं निकल गया.
Catch Dropped Match Dropped
— Babar Azam Fan page (@MirShahnawazJa2) January 27, 2024
Axar Patel dropped Pope
And now pope is toying with Indian bowlers #INDvsENG pic.twitter.com/4LZZzRnHVv
ओली पोप ने अपने नाबाद शतक से इंग्लैंड की बढ़त को 126 कर दिया है, तो रविवार को सुबह का सेशन भारत के लिए बहुत ही अहम होगा. और ये शुरुआती करीब 20 ओवर ही तय करेंगे कि दिशा और दशा रूपी ऊंट किसके पक्ष में बैठने की ज्यादा संभावना है. ओली पोप के साथ रेहान अहमद 16 रन बनाकर नाबाद हैं.
इंग्लैंड का तीसरे दिन का स्कोर
तीसरे दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 76 ओवरों में 316 रन बना लिए थे. अभी उसके तीन बल्लेबाज टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच को बल्लेबाजी करना बाकी है. भारतीय बॉलरों में बुमराह और अश्विन ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के हिस्से में एक-एक विकेट आया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं