विज्ञापन

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ अपने रिश्ते पर कहा-हम हमेशा लड़ते रहते थे, धरम को इस बात पर थी कड़ी आपत्ति, दूसरे अभिनेताओं के साथ...

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने 1980 में शादी की थी. दोनों की शादी सुर्खियों में रही थी. धरम पहले से शादी शुदा थे और 4 बच्चों के पिता थे. दोनों परिवारों के साथ धरम ने तालमेल बिठाया और किसी को शिकायत का मौका नहीं दिया.

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ अपने रिश्ते पर कहा-हम हमेशा लड़ते रहते थे, धरम को इस बात पर थी कड़ी आपत्ति, दूसरे अभिनेताओं के साथ...
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने 1980 में शादी की थी
नई दिल्ली:

Dharmendra Hema Malini love Story : हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने 1980 में शादी की थी. दोनों की शादी सुर्खियों में रही थी. धरम पहले से शादी शुदा थे और 4 बच्चों के पिता थे. दोनों परिवारों के साथ धरम ने तालमेल बिठाया और किसी को शिकायत का मौका नहीं दिया. एक बार, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र 1976 में स्टारडस्ट पत्रिका के साथ एक बातचीत में बताया था कि दोनों एक दूसरे के सामने रहते थे. धर्मेंद्र जब भी चाहते थे हेमा से मिलने आते थे. हेमा मालिनी ने बताया था कि वह हर सुबह उनसे लड़ते थे, लेकिन अंततः हार मान लेते थे और वे सुलह कर लेते थे. उन्होंने कहा, “हम हर दिन लड़ाई से शुरू करते हैं. हम हर समय लड़ते रहते हैं. वह आमतौर पर हार मान लेते हैं और फिर हम सुलह कर लेते हैं. सुबह-सुबह जब वह मुझसे मिलने आते  थे , तो पूछते थे, ‘आज तुम्हारा चेहरा क्यों लटका हुआ है और सुबह-सुबह मेरा मूड क्यों खराब कर रही हो?' जैसे कि मैं कुछ भी कर सकती हूं, मैं ऐसे चेहरे के साथ ही पैदा हुई हूं. फिर हम लड़ते हैं.”

उसी इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बताया था कि उन्हें अन्य अभिनेताओं के साथ हेमा के पोज देने पर आपत्ति थी. इस पर धर्मेंद्र को जवाब देते हुए हेमा मालिनी ने तुरंत बताया कि उन्होंने भी उन्हें सभी तरह के लोगों के साथ सभी तरह की तस्वीरें क्लिक करते हुए पकड़ा है. हालांकि, तब धरम ने स्पष्ट किया कि यह सब केवल तस्वीर के लिए था और इसमें कुछ भी वास्तविक नहीं था.  हेमा ने धर्मेंद्र को अपना सबसे पसंदीदा व्यक्ति बताया था. धर्मेंद्र ने उसी बातचीत में कहा था कि उन्हें डर था कि अगर वह और हेमा कभी अलग हो गए तो उनके साथ क्या होगा.इस पर हेमा ने तुरंत जवाब दिया था,"मैं कभी किसी को इसे खत्म नहीं करने दूंगी. मेरी तरफ से कम से कम यह हमेशा के लिए है."

लेहरन रेट्रो के साथ एकबातचीत में हेमा मालिनी ने बताया कि कैसे उन्हें अक्सर अपने पति धर्मेंद्र से अलग रहने और अपनी बेटियों ईशा और अहाना को अकेले पालने के फैसले के लिए नारीवादी आइकन के रूप में सम्मानित किया जाता है. हेमा ने बताया कि उनके पति हमेशा उनकी बेटियों के लिए मौजूद रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पति से अलग घर में रहने में कभी बुरा नहीं लगा. उन्होंने कहा था, “कोई भी ऐसा नहीं बनना चाहता. ऐसा हो जाता है. जो होता है, उसे स्वीकार करना पड़ता है. अन्यथा कोई भी  अपना जीवन ऐसे जीना नहीं चाहता है. हर महिला चाहती है कि उसका पति हो, बच्चे हों, एक सामान्य परिवार की तरह. लेकिन कहीं न कहीं, यह सब कुछ अलग हो गया... मुझे इसके बारे में बुरा नहीं लग रहा है, या मैं इस पर नाराज़ नहीं हूं. मैं खुद से खुश हूं. मेरे दो बच्चे हैं, और मैंने उन्हें बहुत अच्छे से पाला है.” बता दें कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं, ईशा देओल और अहाना देओल.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com