Rohan Bopanna: भारत के जुझारू 'वेटरन' रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलिया ओपन के डबल्स फाइनल में शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर दिखाया कि उम्र सिर्फ एक नजरिया या दृष्टि भर है, लेकिन इससे ऊपर आपको जोश, जज्बा, फिटनेस और इच्छाशक्ति हो, तो यह युवाओं को भी पानी पिला सकती है. और इन्हीं बातों को आधार बनाकर बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने इटली के सिमनो बोलेली और आंद्रे वैवासोरी को सीधे सेटों में हराकर पहली बार पुरुषों का डबल खिताब अपनी झोली में डालकर भारत की अगली पीढ़ी के सामने एक बड़ा उदाहरण पेश कर दिया. बहरहाल, खिताब जीत के बाद विजेता बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन को विजेता के रूप में मोटी रकम मिली
"I'm at Level , not age 43"
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) January 27, 2024
A heartfelt championship winning speech from @rohanbopanna as he shares what's been an emotional journey to the #AusOpen title #SonySportsNetwork #AustralianOpen #AO2024 #SlamOfTheGreats #RohanBopanna | @AustralianOpen pic.twitter.com/JXyam5IAe1
अच्छी खासी है इनामी रकम
इन दोनों को खिताब जीतने के बाद अच्छी खासी रकम मिली. ऑस्ट्रेलियाई ओपन का युगल खिताब का विजेता बनने के बाद बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी को 7,30,000 ऑस्ट्रेलिया डॉलर (वर्तमान में करीब तीन करोड़, 98 लाख, 96 हजार और 265 रुपये) मिले हैं. और यह राशि दोनों ही खिलाड़ियों में बराबर-बराबर बंटेगी. मतलब हर खिलाड़ी के हिस्से में 3 लाख 65 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर आएंगे. इसका मतलब यह है कि बोपन्ना के हिस्से में करीब 1,99,48,132 रुपये आंएंगे, लेकिन असल में बोपन्ना के हाथ में कुछ और ही रकम आएगी.
...मगर बोपन्ना के अकाउंट में आएंगे इतने पैसे
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन की खिताबी जीत पर आपको वहां टैक्स भी चुकाना पड़ता है. और ऑस्ट्रेलिायई कानून के हिसाब से अगर आप 1,80,000 डॉलर से ऊपर की कमाई करते हैं, तो आपको 45 % की दर से कर चुकाना होगा. मतलब यह है कि बोपन्ना की इनामी रकम (करीब 1,99,48,132 रुपये) से करीब 89 लाख, 76 हजार और 659 रुपये टैक्स के रूप में ही कट जाएंगे. कर चुकाने के बाद बोपन्ना के हाथ में करीब एक करोड़, नौ लाख, 71 हजार और 413 रुपये हाथ में आएंगे. अच्छी बात यह है कि दोनों देशों के खिलाड़ियों को दोहरी कर प्रणाली से दूर रखा गया है. इसलिए बोपन्ना को इस रकम पर भारत में टैक्स नहीं देना होगा. और उनके हाथ में करीब एक करोड़ और दस लाख रुपये की रकम आएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं