World Cup 2023 में शुक्रवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से करारी मात देकर पड़ोसी के सेमीफाइनल के दावे पर जोरदार प्रहार किया. बहरहाल, मैच के दौरान कई नजारे बहुत ही आकर्षण का केंद्र रहे, लेकिन एक बहुत ही वेरी-वेरी स्पेशल बन गया. और वह रहा एक ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक का जोर-जोर से भारत माता की जय के नारे लगाना. मैच के दौरान दर्शकदीर्घा में जैसे ही इस ऑस्ट्रेलियाई फैन ने जोर-जोर से भारत माता की जय के नारे लगाना शुरू किया, तो अगल-बगल में बैठे भारतीय फैंस भी जोश से भर गए और उन्होंने भी इस फैन के सुर में जबर्दस्त सुर लगाते हुए माहौल में समा बांध दिया.
भारत माता की जय 🇮🇳
— Rohit Yadav (@roohiityadav) October 21, 2023
निश्चित तौर पर अगर किसी विदेशी के मुंह से ऐसे नारे लगें, तो मन में एक अलग तरह ही ही तरेंगे गूंजती हैं. ऐसे में फैंस की प्रतिक्रिया भी कुछ ऐसी ही होगी
भारत माता की जय 🇮🇳
— Rohit Yadav (@roohiityadav) October 21, 2023
जब इस तरह की घटना होती है, तो रचनात्मक कलाकार भी अपनी कूची निकाल लेते हैं. और उनकी कल्पनाएं दूसरे ही लोक में चली जाती हैं. भावना को आप इस मीम के जरिए समझिए
— AN (@GPBNGLW_11) October 21, 2023
कल्पना की उड़ान कहीं तक भी जा सकती है. और अगर यह पुरा पाषाण काल तक भी चली जाए, तो चौंकिएगा बिल्कुल भी मत! यहां तो बात सिर्फ मुगल काल की ही हो रही है
कल पाकिस्तान की नापाक फील्डिंग को देख कर मैं हैरान था कि एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की टीम ऐसी फील्डिंग कैसे कर सकती है, फिर मैंने मुगल काल के एक मुगल आक्रान्ता की ये पेंटिंग देखी। तब सब सवालो के जवाब मिल गए। #DNA_PROBLEM pic.twitter.com/2VHZzeVPLJ
— Sanjay Singh Raikunwar (@RaikunwarSingh) October 21, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं