
बिग बैश लीग 2021 (BBL 2021) में एलेक्स हेल्स (Alex Hales) का तूफान देखने को मिला है. इंग्लैंड के इस तूफानी बल्लेबाज ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ महज 56 गेंद पर 110 रन की पारी खेलकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा टीम स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई. हेल्स की 110 रन की पारी के दम पर सिडनी थंडर्स ने 5 विकेट पर 232 रन बनाए. बता दें कि यह बिग बैश लीग के इतिहास में किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. इसके साथ ही एलेक्स ने इस टूर्नामेंट में अपना पहला शतक भी जमाया.
Just the 17 boundaries flew off Hales' bat tonight pic.twitter.com/CKGgDqLarE
— KFC Big Bash League (@BBL) January 22, 2021
Come on ... He deserves to get another chance ... time should be a great healer ... @AlexHales1 has just struck 100 off 51 balls ... #BigBash #England
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 22, 2021
शुक्रवार के खेले गए मैच में थंडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट पर 232 रन बनाए. जिसके जवाब में सिडनी सिक्सर्स की टीम 5 विकेट पर 186 रन ही बना सकी, जिसके कारण 46 रन से सिडनी थंडर्स (Sydney Thunder) ने जीत हासिल की. एलेक्स हेल्स (Alex Hales) को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
Dear #chennaiipl please buy the #AlexCarey R #Alexhales R #JyeRichardson in the IPL Auction they all are top form in BBL please at least buy one of them
— Rajesh Mekala (@RajeshMekala21) January 22, 2021
अपनी पारी में हेल्स ने 9 चौके और 8 छक्के जमाए. उनका स्ट्राइक रेट पारी के दौरान 196.43 का रहा है. हेल्स ने 51 गेंद पर शतक ठोककर फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस सीजन में हेल्स अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने 12 पारियों में 462 रन बना लिए हैं.
इस वजह से कोच शास्त्री ने मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया दौरे की देन करार दिया
Highest Ever Totals in #BBL History:
— Aayush Sharma | ਆਯੁਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ????️???? (@JournalistWFH) January 22, 2021
232/5 - Thunder v Sixers (TODAY)
223/8 - Hurricanes v Renegades (2017)
222/4 - Renegades v Hurricanes (2017)
219/1 - Stars v Sixers (2020)
219/7 - Thunder v Stars (2020, BBL 10)#AlexHales #BBL10 #Cricket pic.twitter.com/vQor5VKyNZ
एलेक्स हेल्स की पारी का जश्न फैन ने सोशल मीडिया पर भी बनाया है. कई फैन एलेक्स की पारी को देखकर उन्हें आईपीएल में फिर से मौका देने की बात हो रही है, तो कुछ लोग सीएसके की टीम में हेल्स के शामिल होने को लेकर कमेंट भी कर रहे हैं.
VIDEO:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं