इस पूर्व दिग्गज ने चुनी भारतीय इलेवन, उमरान मलिक को नहीं दी जगह, देखें Playing XI

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से तीन वनडे मैचों की सीरीज़ शुरू होने जा रही है. जिसके लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपनी संभावित प्लेइंग इलेवन सोशल मीडिया पर शेयर की है लेकिन उन्होंने अपनी इलेवन में उमरान मालिक (Umran Malik) को जगह नहीं दी है.

इस पूर्व दिग्गज ने चुनी भारतीय इलेवन, उमरान मलिक को नहीं दी जगह, देखें Playing XI

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने चुनी भारतीय इलेवन, Umran Malik को नहीं दी जगह

नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 1st ODI ) के बीच 17 मार्च से तीन वनडे मैचों की सीरीज़ शुरू होने जा रही है. जिसके लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपनी संभावित प्लेइंग इलेवन सोशल मीडिया पर शेयर की है. लेकिन उन्होंने अपनी इलेवन में उमरान मालिक (Umran Malik) को जगह नहीं दी है. जिसे लेकर चर्चाएं हो रही हैं. अगर बात करें इस युवा स्टार की तो जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर उमरान ने पिछले कुछ समय से अपनी परफॉर्मेंस से सभी को खासा प्रभावित किया है.

खैर अब देखना होगा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट उन पर कितना भरोसा दिखाता है. क्या विश्व कप को देखते हुए शमी और सिराज जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को ही प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाएगा या फिर युवा और उभरते सितारों को भी आज़माया जाएगा. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पहले वनडे मैच में भारत की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नज़र आएंगे. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें


भारतीय टीम: शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , उमरान मलिक, जयदेव उनादकट

ऑस्ट्रेलिया टीम: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मारनस लाबुस्चगने, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिस , नाथन एलिस

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का कार्यक्रम

1. पहला वनडे, मुंबई, 17 मार्च, दोपहर 1:30 बजे
2. दूसरा वनडे, विशाखापट्टनम, 19 मार्च, दोपहर 1:30 बजे
3. तीसरा वनडे, चेन्नई, 22 मार्च, दोपहर 1:30 बजे

--- ये भी पढ़ें ---

* जब बीच मैदान में 'नाटू नाटू' गाने के स्टेप्स पर जमकर थिरके हरभजन और सुरेश रैना, Legends League Cricket 2023
* 'EPIC !! ICC Rankings: अश्विन ने एक बार फिर पलट दी बाजी, ICC टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शिखर पर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com