ईरानी ट्रॉफी: वसीम जाफर ने प्रथम श्रेणी मैचों में हासिल की यह बड़ी उपलब्धि...

टीम इंडिया के लिए खेल चुके ओपनर वसीम जाफर ने घरेलू क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

ईरानी ट्रॉफी: वसीम जाफर ने प्रथम श्रेणी मैचों में हासिल की यह बड़ी उपलब्धि...

वसीम जाफर भारतीय टीम के लिए 31 टेस्‍ट मैच खेल चुके हैं (फाइल फोटो)

खास बातें

  • शेष भारत के खिलाफ दोहरा शतक जमाया
  • प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे किए
  • जाफर का यह 242 वां प्रथम श्रेणी मैच है
नागपुर:

टीम इंडिया के लिए खेल चुके ओपनर वसीम जाफर ने घरेलू क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले वसीफ जाफर ने आज यहां ईरानी ट्रॉफी मैच के दौरान प्रथम श्रेणी मैचों में 18,000 रन पूरे किए. इस विशिष्ट क्लब में शामिल होने वाले जाफर छठे भारतीय बल्लेबाज हैं. विदर्भ की ओर से शेष भारत (रेस्‍ट ऑफ इंडिया) के खिलाफ मैच में वसीम जाफर 176वां रन पूरा करते ही इस जादुई आंकड़े तक पहुंचे. जाफर का यह 242वां प्रथम श्रेणी मैच है तथा उन्होंने लगभग 50 रन प्रति पारी की औसत से रन बनाये हैं.उनके नाम पर 53 शतक और 86 अर्धशतक शामिल हैं.वसीम जाफर ने शेष भारत के खिलाफ इस मैच में दोहरा शतक लगाया. 40 की उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले वाले वे भारत के पांचवें बल्‍लेबाज हैं.

 
भारतीय बल्लेबाजों में जाफर से पहले सुनील गावस्कर (25,834), सचिन तेंदुलकर (25,396), राहुल द्रविड़ (23,794), वीवीएस लक्ष्मण (19,730) और विजय हजारे (18,740) ने प्रथम श्रेणी मैचों में 18,000 से अधिक रन बनाए थे. जाफर की रनसंख्या में भारत की तरफ से खेले गये 31 टेस्ट मैचों में बनाये गये 1944 रन भी शामिल हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच दस साल पहले अप्रैल 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कानपुर में खेला था.

वीडियो: पुजारा बोले, विराट और धोनी में जीत की भूख है कॉमन वसीम जाफर ने अपना पहला टेस्‍ट फरवरी 2000 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुंबई में खेला था. भारत के लिए उन्‍होंने 31 टेस्‍ट मैचों में 1922 रन और दो वनडे में 10 रन बनाए हैं. टेस्‍ट क्रिकेट में जाफर ने पांच शतक और 11 अर्धशतक बनाए. इस दौरान 212 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा. उन्‍होंने अपने दोनों वनडे मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ष 2006 में खेले.(इनपुट: एजेंसी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com