यह ख़बर 13 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अकरम की ख्वाहिश, आखिरी टेस्ट पाक के खिलाफ खेलें सचिन

सचिन तेंदुलकर का फाइल फोटो।

खास बातें

  • मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच कब खेलेंगे, यह बहुत बड़ा सवाल है, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम की ख्वाहिश है कि सचिन चाहे जब खेलें, लेकिन वह अपना आखिरी टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ खेलें...

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच कब खेलेंगे, यह बहुत बड़ा सवाल है, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम की ख्वाहिश है कि सचिन चाहे जब खेलें, लेकिन वह अपना आखिरी टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ खेलें...

करीब 24 साल पहले नवंबर, 1989 में पाकिस्तान में कराची के नेशनल स्टेडियम में जब 16 साल के सचिन तेंदुलकर सफेद हेल्मेट पहनकर मैदान पर उतरे थे तो पाकिस्तान टीम के बहुत कम खिलाड़ियों को इस महान बल्लेबाज़ के सही कद का अंदाज़ा हुआ होगा... उस पारी में सचिन तेंदुलकर ने दो चौके लगाए... इन दो शॉट्स ने उनके बल्ले की चमक तो दिखाई, लेकिन यह पारी बेहद छोटी रही... उधर, एक अन्य पाकिस्तानी दिग्गज वकार यूनुस का भी वह पहला टेस्ट मैच था, लेकिन सचिन ने अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में दो चौके लगाए और सिर्फ 15 रन बनाकर वकार का शिकार हुए...

फिर भी कुछ दिग्गजों ने इस छोटे-से कद के बल्लेबाज़ में तभी से महान बनने के लक्षण देख लिए थे... और कराची के नेशनल स्टेडियम से शुरू हुआ बल्ले से करिश्मों के बरसने का सफर अगले 23 साल तक जारी रहा...

इसीलिए वसीम अकरम चाहते हैं कि सचिन तेंदुलकर अपना आखिरी टेस्ट भी पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलें... अकरम कहते हैं कि सचिन तेंदुलकर एक महान खिलाड़ी हैं, और अगर वह पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट ईडन गार्डन्स पर खेलते हैं तो यह उनकी सबसे अच्छी विदाई होगी...

वैसे, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले सचिन तेंदुलकर इसी साल वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ अपना 200वां टेस्ट खेलकर एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लेंगे।

हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ष 2007 के बाद किसी भी टेस्ट मैच का आयोजन नहीं किया जा सका है, लेकिन कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की टीम इस साल के आखिर में लिमिटेड ओवर सीरीज़ के लिए भारत आ सकती है... ऐसे में अगर इस बार पाकिस्तान को टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलता है तो वसीम अकरम की बात बन भी सकती है... लेकिन वही सचिन का आखिरी पड़ाव होगा, यह कहना बेहद मुश्किल है... शायद अपने आखिरी टेस्ट मैच का फैसला अभी खुद सचिन ने भी न किया हो... उधर, रवि शास्त्री और चेतन चौहान जैसे दिग्गज कहते भी रहे हैं कि सचिन में अब भी रनों की भूख बरकरार है...
 
जो प्रशंसक या जानकार सचिन तेंदुलकर की उम्र को नज़र में रखते हुए ये बात कहते हैं, उन्हें यूएस ओपन युगल खिताब विजेता लिएंडर पेस की बात याद रखनी चाहिए कि चालीस एक नंबर-भर हो सकता है...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वसीम अकरम भारत के इस महान बल्लेबाज की विदाई की तस्वीर तो पेश कर रहे हैं, लेकिन कहीं अकरम इस तरह सचिन के आखिरी टेस्ट की बात छेड़कर कहीं यह संदेश तो नहीं दे रहे कि सचिन इस साल के आखिर में या वर्ष 2014 में क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर चुके हैं।