
सचिन तेंदुलकर और वसीम अकरम (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तेंदुलकर की 2003 वर्ल्ड कप की जर्सी नीलाम की गई
अकरम ने 1992 वर्ल्ड कप की जर्सी नीलामी के लिए दी
सचिन की जर्सी की बोली अकरम की जर्सी से कम रही
नीलामी का आयोजन ब्रेबोर्न स्टेडियम स्थित क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) में हुआ. इसका आयोजन काठिवाडा आर्ट्स एवं स्पोर्ट्स ने किया था. यह अपने स्तर की भारत में पहली नीलामी में थी. इसमें पूर्व क्रिकेटर फारुख इंजीनियर, सलीम दुर्रानी और यजुवेंद्र सिंह भी शामिल हुए. नीलामी की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमेन से जुड़े सिक्के से हुई, जो 36,000 रुपए में बिका.
इस नीलामी के लिए पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाजों में शुमार वसीम अकरम ने साल 1992 के वनडे वर्ल्ड कप में खुद के द्वारा पहनी गई जर्सी को रखा, तो मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 2003 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पहनी गई जर्सी नीलामी के लिए दी थी और उस पर खुद हस्ताक्षर किए थे. जहां वसीम अकरम की जर्सी का बेस प्राइज 70 हजार रुपए रखा गया था, वहीं सचिन की जर्सी का बेस प्राइज एक लाख था. अकरम की जर्सी के लिए बोली 8 मिनट चली और वह 3,40,000 रुपए में बिकी, जबकि सचिन की जर्सी की बोली एक लाख से शुरू हुई. एक समय लग रहा था कि सचिन की जर्सी की बोली अकरम को पार कर जाएगी, लेकिन वह 3,30,000 रुपयों पर रुक गई.
सचिन तेंदुलकर के लिए ईस्ट इंडिया कंपनी की ओर से बनाया गया विशेष सिक्का 15,000 रुपए में बिका, जबकि ब्रैडमेन का सिक्का 36000 में बिका था. अकरम की जर्सी की नीलामी राशि चैरिटी के लिए जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वसीम अकरम, सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट सामान नीलामी, भारत Vs इंग्लैंड, वर्ल्ड कप 1992, वर्ल्ड कप 2003, Wasim Akram, Sachin Tendulkar, Cricket Article Auctions, India Vs England, World Cup 1992, World Cup 2003