Wasim Akram's fab four: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने वर्तमान क्रिकेट से फेब 4 खिलाड़ियों के ऐलान किया है जिसमें उन्होंने स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन को फेब 4 का बल्लेबाज नहीं माना है. बता दें कि वर्तमान क्रिकेट में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन को फेब 4 माना जाता है लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने इसपर अपनी अलग से नई लिस्ट बनाई हैं जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को जगह दी है. स्पोर्ट्स 360 के साथ इंटरव्यू के दौरान अकरम ने अपनी पंसद के नए फेब 4 खिलाड़ियों का नाम ऐलान किया है. अकरम ने कहा कि मैं बाबर को फेब 4 में शामिल करना चाहूंगा. वह अब वर्ल्ड क्रिकेट का बेस्ट बल्लेबाज है. इंटरव्यू में वसीम अकरम ने कहा कि, मेरे लिस्ट में बाबर, डेविड वॉर्नर, जो रूट और विराट कोहली होंगे.
बाबर ने अपने टेस्ट करियर में अबतक 37 मैच खेले हैं और 83 वनडे मैचों में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया है. इसके अलावा उन्होंने 73 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी पाकिस्तान के लिए खेल लिए हैं. वसीम ने बाबर को लेकर कहा कि वह सभी फॉर्मेट में 40 के औसत के साथ रन बना रहा है. उसका अब फेब 4 में आना उचित है. बता दें कि पाकिस्तानी वर्तमान कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 20 शतक ठोक चुके हैं.
वसीम ने अपने इंटरव्यू में आगे टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच को लेकर भी बात की और कहा कि, भारत के खिलाफ शाहीन अफरीदी ने जो पहला ओवर किया था वह असाधारण था, उस पहले ओवर ने ही मैच को बदल दिया था. भारत उस पहले ओवर के बाद फिर मैच में रिकवर नहीं कर पाया.
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हरा दिया था. उस हार के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मैच हार गई थी. हालांकि बाद में भारत ने अपने तीनों मैच जीते लेकिन तबतक काफी देर हो गई थी.
भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं