
Wasim Akram Narrated Funny Cat Story: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं है. फिलहाल वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. यहां उन्हें पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे सीरीज के दौरान कमेंट्री बॉक्स में अक्सर देखा गया. आखिरी वनडे मैच में उन्होंने अपने साथी कमेंटेटरों के साथ बातचीत के दौरान एक मजेदार कहानी साझा की. उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में अपनी बिल्ली का हेटरकट करवाने के बाद खुद को वह कितना ठगा हुआ महसूस कर रहे थे.
58 वर्षीय दिग्गज ने बताया कि कैसे उन्होंने एक बार अपनी पालतू बिल्ली लियो की ग्रूमिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया में करीब 1000 डॉलर खर्च कर दिए थे. यही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि लियो की ग्रूमिंग के लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जितने पैसे खर्च किए. उससे वह पाकिस्तान में करीब 200 बिल्लियां खरीद सकते थे. अकरम के इन बातों को सुन वहां मौजूद उनके साथी कमेंटेटर हंसते-हंसते लोट पोट हो गए.
बातचीत के दौरान उन्होंने अपने साथियों को बिल भी दिखाए. जिसमें ग्रूमिंग के दौरान मेडिकल चेक-अप के लिए 105, एनेस्थीसिया के लिए 305 और बाल कटवाने के लिए 40 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का भुगतान करना पड़ा था. इसके अलावा लियो की देखभाल के लिए 120 और कार्डियो परीक्षण के लिए 251 डॉलर लिए गए थे.
वसीम अकरम का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें वसीम अकरम के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो वह पाकिस्तान के लिए 104 वनडे और 356 वनडे मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनको टेस्ट की 181 पारियों में 23.62 की औसत से 414 और वनडे की 351 पारियों में 23.53 की औसत से 502 सफलता हासिल हुई.
वहीं बात करें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उनके नाम टेस्ट की 147 पारियों में 22.64 की औसत से 2898 और वनडे की 280 पारियों में 16.52 की औसत से 3717 रन दर्ज है. अकरम के नाम टेस्ट में एक दोहरा शतक, तीन शतक और सात अर्धशतक दर्ज है. वहीं वनडे में उनके बल्ले से छह अर्धशतक निकले हैं.
यह भी पढ़ें- ICC ने बना लिया प्लान, अगर पाकिस्तान की अकड़ नहीं हुई ढीली, तो इस देश में खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं