विज्ञापन
This Article is From May 29, 2021

अकरम ने बतायी वजहें कि क्यों आमिर हों टी0 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का हिस्सा

क्रिकेट पाकिस्तान वेबसाइट से बातचीत करते हुए अकरम (Wasim Akram) ने कहा कि दबाव के हालात मे आमिर (Mohammad Amir) युवा बॉलरों का मार्गदर्शन कर सकते हैं. और सब साथ मिलकर एक पॉजिटिव रिजल्ट दे सकते हैं. अकरम ने बोला कि मेरा अभी भी मानना है कि आमिर को पाकिस्तान टीम में होना चाहिए

अकरम ने बतायी वजहें कि क्यों आमिर हों टी0 वर्ल्ड कप के लिए  पाकिस्तान टीम का हिस्सा
पाकिस्तान के महान बॉलर वसीम अकरम
नई दिल्ली:

पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा है कि लेफ्टी सीमर मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला उनका खुद का था और लोगों को उससे कोई समस्या नहीं होनी चाहिए थी. पूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि शॉर्ट फॉर्मेट में आमिर शीर्ष बॉलरों में से एक हैं और वह निश्चित तौर पर विश्व कप के लिए टीम की योजना का हिस्सा होना चाहिए. याद दिला दें कि आमिर (Mohammad Amir) ने दिसंबर 2020 में संन्यास का ऐलान किया था. आमिर पाकिस्तान के लिए 50 टी20 मैच खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 59 विकेट चटकाए. कुल मिलाकर आमिर 190 टी20 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 22.50 के औसत से 220 विके लिए हैं. आमिर सातवें ऐसे पाकिस्तानी गेंदबाज हैं, जिनके टी20 में सबसे ज्यादा विकेट हैं. 

कुछ इस अंदाज में गावस्कर ने टी20 वर्ल्ड कप के बयान को लेकर हसी पर किया पलटवार

क्रिकेट पाकिस्तान वेबसाइट से बातचीत करते हुए अकरम ने कहा कि दबाव के हालात मे आमिर युवा बॉलरों का मार्गदर्शन कर सकते हैं. और सब साथ मिलकर एक पॉजिटिव रिजल्ट दे सकते हैं. अकरम ने बोला कि मेरा अभी भी मानना है कि आमिर को पाकिस्तान टीम में होना चाहिए. अगले कुछ सालों में सफेद गेंद से तीन वर्ल्ड कप खेले जाने हैं. मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि बॉलर पैक्स (बंडल) में आते है.   

आईसीसी ने की पुष्टि, WTC Final ड्रॉ या टाई होने पर यह होगा 'मैच रिजल्ट'

अकरम ने कहा कि जब पैक्स या मंडली में सीनियर गेंदबाज होता है, तो वह दबाव के पलों में युवाओं के साथ बात करके उनका मार्गदर्शन कर सकता है. सीनियर गेंदबाज युवाओं को आत्मविश्वास प्रदान करने के अलावा उन्हें विकल्प प्रदान कर सकता है. इस महान गेंदबाज ने कहा कि जब मैं युवा था, तो मुझे रास्ता दिखाने के लिए इमरान खान थे और मैं हर गेंद फेंकने से पहले उनसे बात किया करता था. जब सीनियर बॉलर आपसे कुछ करने को कहता है, तो यह आपके भीतर आत्मविश्वास पैदा करता है. इसी लिहाज से मैं सोचता हूं कि आमिर महत्वपूर्ण है.  अकरम ने यह भी कहा कि आमिर को खुद से यह पूछना चाहिए कि उसकी भविष्य की क्या योजनाएं हैं. उसे खुद से पूछना चाहिए कि उसके यहां से क्या लक्ष्य हैं. वह दुनिया की किसी भी लीग में खेल सकता है. वह अभी भी टी20 के शीर्ष बॉलरों में से एक है. 

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्प्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com