
Wasim Akram Big Statement: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच स्पिनिंग विकेट पर टेस्ट सीरीज खेला जाता है तो पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम को शिकस्त दे सकती है. 58 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज ने यह बात ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले के दौरान कमेंट्री करते हुए कई है.
मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. पहले वनडे मुकाबले के दौरान कमेंट्री बॉक्स में वसीम अकरम और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को अपनी आवाज से समां बांधते हुए देखा गया. यहीं पर वॉन ने अकरम से सवाल करते हुए मजाक में कहा, ''मैं भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज देखना चाहता हूं.''
वॉन के इस सवाल का जवाब देते हुए अकरम ने कहा, ''यह बहुत बड़ी बात होगी. यह क्रिकेट के दीवाने दो देशों के लिए और खेल के लिए बहुत अच्छा होगा.'' इसी दौरान वॉन ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा, ''टर्निंग पिचों पर अब पाकिस्तान, भारत को शिकस्त दे सकती है.'' जिसपर हां में हां मिलाते हुए अकरम ने भी कहा, ''पाकिस्तान के पास अब स्पिनिंग ट्रैक पर टेस्ट क्रिकेट में भारत को हराने का मौका है. उन्हें हाल ही में न्यूजीलैंड ने उनके घर में 3-0 से हराया है.''
वसीम अकरम ने आखिर ये बयान क्यों दिया?
भारतीय टीम को पिछले 24 सालो में पहली बार घरेलू जमीं पर व्हाइट-वॉश का सामना करना पड़ा है. मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ बिल्कुल असहाय नजर आ रहे थे. इसके विपरीत हाल ही में पाकिस्तानी टीम ने अपने घरेलू जमीं पर स्पिनरों की मदद से इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से ऐतिहासिक जीत हासिल की है. शायद यही वजह है कि वसीम अकरम को लगता है उनकी टीम स्पिनिंग विकेट पर टीम इंडिया को मात दे सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं