
वाशिंगटन सुंदर ने टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा, देश के लिए खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है
इन चुनौतियों से पार पाने में मिलती है संतुष्टि
सुंदर ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में लिए थे 3 विकेट
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की प्रशंसा
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की जीत के बाद सुंदर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं स्वीकार करता हूं कि मैं भाग्यशाली हूं जो मुझे यह हुनर मिला ह. यह बल्लेबाज का दिमाग पढ़ने से जुड़ा है विशेषकर पावरप्ले में क्योंकि प्रत्येक छह गेंदों पर बल्लेबाज आपके खिलाफ लंबा शॉट लगाना चाहेगा. इसलिए दिमाग पढ़ना महत्वपूर्ण होता है.’उन्होंने कहा, ‘मैं भी किसी हद तक एक बल्लेबाज हूं और यह अनुमान लगा सकता हूं कि वह क्या सोच रहा है और वह मेरी गेंद को कहां हिट कर सकता है.’पावरप्ले में सफलता के सूत्र के बारे में सुंदर ने कहा, ‘मैंने स्वदेश में काफी लीग मैच खेले हैं. दो साल पहले मैं एक टूर्नामेंट में खेला था. मैं दो ओवर पावरप्ले और दो डेथ ओवरों में करता था जो कि मुश्किल था. इन चीजों से मुझे बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद मिली.’(इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं