विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2014

सचिन और ग्रेग के बीच चर्चा का हिस्सा नहीं था : द्रविड़

सचिन और ग्रेग के बीच चर्चा का हिस्सा नहीं था : द्रविड़
पूर्व भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि वह कभी दो व्यक्तियों के बीच निजी चर्चा का हिस्सा नहीं रहे। सचिन तेंदुलकर के अपनी आत्मकथा में खुलासा किया है कि कर्नाटक के दिग्गज बल्लेबाज द्रविड़ को 2007 विश्व कप से पहले ग्रेग चैपल हटाना चाहते थे जिसके संदर्भ में उन्होंने यह टिप्पणी की।

तेंदुलकर ने अपनी आगामी आत्मकथा 'प्लेइंग इट माइ वे' में लिखा है कि चैपल विश्व कप से पहले उनके घर पर आए और उन्हें द्रविड़ की जगह भारतीय कप्तान बनाने का सुझाव दिया।

द्रविड़ ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘‘मैंने किताब के अंश नहीं पढ़े हैं। मैं इसके अलावा दो व्यक्तिगत लोगों के बीच निजी बातचीत का हिस्सा नहीं था। मैंने इससे पहले इस बारे में नहीं सुना और मुझे नहीं पता कि क्या हुआ और मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता।’’

हालांकि द्रविड़ ने कहा कि विश्व कप (2007 में) के बाद से सात साल बीत चुके हैं और अब यह उनके लिए कोई मायने नहीं रखता।

द्रविड़ ने कहा, ‘‘लंबा समय बीच चुका है और अब यह मेरे लिए अधिक मायने नहीं रखता।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर की आत्महत्या, Rahul Dravid, Saurav Ganguly, Sachin Tendulkar, Biography Of Sachin Tendulkar