भारत को T20 वर्ल्ड कप में हरा सकती है पाकिस्तानी टीम : वक़ार यूनुस

भारत को T20 वर्ल्ड कप में हरा सकती है पाकिस्तानी टीम : वक़ार यूनुस

पाकिस्तान के मुख्य कोच वक़ार यूनुस (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के मुख्य कोच वक़ार यूनुस को भरोसा है कि टीम आईसीसी वर्ल्ड T20 में भारत को मात दे सकती है। वक़ार के मुताबिक पाकिस्तान की टीम किसी भी आईसीसी इवेंट में भारत को न हराने का भ्रम इस दफ़ा तोड़ेगी। एशिया कप के बाद भारत में आईसीसी वर्ल्ड टी20 कप शुरू होगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान का सामना 19 मार्च को धर्मशाला में होगा।

वक़ार ने कहा, 'मेरे दिमाग में यह बात है कि हम कभी भी भारत को आईसीसी इवेंट में नहीं हरा सके हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। टीम में युवा खिलाड़ी हैं, जो लगातार अच्छा खेलकर किसी भी टीम को हरा सकते हैं।'

भारतीय टीम काफी संतुलित
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ने भारतीय पिचों के बारे में बात करते हुए कहा, 'भारत में जो पिच हमें खेलने के लिए मिलेगी, उस पर ये तय होगा। भारतीय टीम काफ़ी संतुलित है और मैं खिलाड़ियों को मुश्किल मैच के लिए तैयार कर रहा हूं।'

पाकिस्तानी टीम कभी भी आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत को हराने में सफल नहीं रही है। एक खिलाड़ी के तौर पर वक़ार ये सपना पूरा नहीं कर सके, लेकिन वो एक कोच के तौर पर ये कारनामा करना चाहते हैं।

'ICC इवेंट में भारत को हराने का सपना'
वक़ार ने कहा, 'एक खिलाड़ी और कोच के तौर पर भारत को हराना सपना है, लेकिन टी20 में सबकुछ आपके मनोबल पर निर्भर करता है। अगर आप पिच को समझकर खेल सकें तो मैच का नतीजा बदल सकता है।'

वक़ार ने पाकिस्तान टीम की तारीफ़ करते हुए कहा, 'चयनकर्ताओं ने कुछ बदलाव किए हैं, लेकिन मुझसे सलाह ली गई है। पहले एशिया कप फिर आईसीसी वर्ल्ड कप में कई हज़ार दर्शकों के सामने खेलने से टीम के युवा खिलाड़ियों को काफ़ी कुछ सीखने को मिलेगा।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि वो मानते हैं कि टीम इंडिया को अपने घरेलू दर्शकों के समाने खेलने का फ़ायदा ज़रूर मिलेगा।