विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2013

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे सीरीज जीतेगा भारत : लक्ष्मण

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे सीरीज जीतेगा भारत : लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण का फाइल फोटो
गुड़गांव: पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि मौजूदा भारतीय टीम सफलता की भूखी है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज भी जीत सकती है।

लक्ष्मण ने एक पुरस्कार समारोह से इतर पत्रकारों से कहा, भारतीय टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो अच्छे प्रदर्शन को बेकरार हैं। आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज उनके लिए अच्छी चुनौती होगी। मुझे लगता है कि भारत यह शृंखला जीतने का प्रबल दावेदार है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात वन-डे और एक टी20 मैच की सीरीज 10 अक्तूबर से शुरू होगी।

युवराज सिंह की भारतीय टीम में वापसी के बारे में लक्ष्मण ने कहा कि उसकी वापसी होनी ही थी।

उन्होंने कहा, यह अपेक्षित था। वह बेहतरीन खिलाड़ी है और उसे लंबे समय तक बाहर नहीं रखा जा सकता। उसके पास टीम को देने के लिए बहुत कुछ है। उसने फिटनेस पर काफी मेहनत की है, जिसका फायदा भारत (ए) सीरीज और चैलेंजर ट्रॉफी में मिला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीवीएस लक्ष्मण, ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, क्रिकेट न्यूज, VVS Laxman, Australia Vs India, Cricket News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com