भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर तो दोस्तों आज के इस मुकाबले में बस इतना ही, अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे होगी मुलाक़ात इस श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में जो 21 नवम्बर को कोलकाता में खेला जायेगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार... हर्षल पटेल को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| उन्होंने कहा कि जब आप इस प्रक्रिया में होते हैं तो आप बस इसमें डूब जाते हैं। यह एक अच्छा खेल रहा है। मैं इससे बेहतर डेब्यू के लिए नहीं कह सकता था। प्रगति क्रमिक और धीमी है। मेरे जैसे किसी व्यक्ति के लिए जो असाधारण रूप से प्रतिभाशाली नहीं है, मुझे अपने खेल को जमीन से ऊपर उठाना पड़ा। मैंने गलतियाँ कीं और फिर ऐसी चीजें पाईं जो मैं अच्छा कर सकता हूं| यह एक शानदार यात्रा रही है और इसने मुझे कई सबक सिखाए हैं जो मुझे क्रिकेट के बाद भी अच्छी स्थिति में रखेंगे। आपको अपनी डिलीवरी को अच्छी तरह से पैकेज करने की आवश्यकता है। मैं इन परिस्थितियों में यॉर्कर और धीमी गति से गेंदबाजी नहीं कर सका। विनिंग कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पूरी यूनिट की ओर से शानदार प्रयास था। इन परिस्थितियों में आसान नहीं था लेकिन जिस तरह से हमने खुद को ढाला वह अद्भुत था। हम उनकी बल्लेबाजी की गुणवत्ता जानते हैं, उन्होंने शुरुआत में कुछ अच्छे शॉट खेले। लेकिन मैं लड़कों से कहता रहा कि यह सब एक विकेट का खेल है। लेकिन हमने उन्हें प्रतिबंधित करने के लिए बहुत अच्छा आवेदन और स्वभाव दिखाया। बेंच की गुणवत्ता अद्भुत रही है। उन्हें जब भी मौका मिला वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मेरे लिए उन्हें आजादी देना जरूरी है। बाहरी मामले अपने आप संभाल लेंगे। यह एक युवा टीम है और अच्छा कर रही है| टिम साउथी ने बात करते हुए कहा कि भारत को श्रेय, उन्होंने पहले छह ओवरों के बाद इसे अच्छी तरह से वापस खींच लिया। उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला और हमें बल्ले से भी मौका नहीं दिया। गेंद दोनों टीमों के लिए गीला था और दूसरी पारी में यह केवल थोड़ा अधिक था। हम जानते थे कि ओस एक कारक होगा, लेकिन भारत इस दिन बहुत अच्छा था। अब हम एक नए स्थान पर जाएंगे, एक त्वरित बदलाव, और जब हम कोलकाता पहुंचेंगे तो हम इसका आकलन करेंगे। केएल राहुल ने बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि हमने पहले 6 ओवरों के बाद खेल को वापस खींचा| गेंदबाजों ने बीच में चर्चा की और फैसला किया कि शायद गति में बदलाव काम करेगा और उन्हें गेंद से बहादुर होना होगा और ब्लफ करना होगा एक दो बार बल्लेबाज विकेट वास्तव में अच्छा था और गेंद भीग रही थी, इसलिए गेंदबाजों के लिए भी गेंदबाजी करना कठिन था और शुरुआत में यह उतना नहीं था जितना हमने सोचा था और हम मैदान के साथ खेले और वास्तव में खुश थे कि हम प्रतिबंधित कर सके न्यूजीलैंड को जिस तरह की शुरुआत मिली उसके बाद 150 रन के स्कोर पर। हम (रोहित और मैं) दोनों एक दूसरे के साथ बल्लेबाजी का आनंद लेते हैं, मैंने हमेशा रोहित की बल्लेबाजी की प्रशंसा की। वह एक उत्तम दर्जे का बल्लेबाज है और उसने दुनिया को दिखाया कि वर्षों से मैं वास्तव में उसके साथ बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं और हम वास्तव में एक-दूसरे पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं और अगर कोई गेंदबाज है जिसे मैं दूर नहीं कर सकता तो वह उस गेंदबाज को नीचे ले जाता है, इसलिए मेरा काम थोड़ा आसान हो जाता है और हमें शीर्ष क्रम पर रन बनाने का एक तरीका मिल गया है और हम वही करना चाहते हैं जो हम कर रहे हैं| पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ... साउदी के अलावा इस रन चेज़ को असफल बनाने के लिए कोई और गेंदबाज़ योगदान नहीं दे पाया| इन दो बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही सबपर जमकर प्रहार किया और किसी को भी हावी होने का मौका ही नहीं दिया| बल्लेबाज़ी में प्रमोट किये गए अय्यर ने इस बार बिना कोई ग़लती किये हुए नाबाद लौटना पसंद किया और उसी में कारगर भी साबित हुए| बहरहाल इस बड़ी जीत के साथ भारतीय टीम के हौस्नले भी काफी बुलंद हुए होंगे और अब उनकी नज़र क्लीन स्वीप करने पर होगी| कप्तान और कोच जैसे ही बदला वैसे ही टीम इंडिया की किस्मत भी मानो बदलती हुई दिखाई दे रही| कप्तानी पारी रोहित द्वारा इस पारी में भी देखने को मिली| हालाँकि रोहित और राहुल के आउट होने के बाद स्काई भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और एक ही रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए लेकिन रन काफी कम बचा था जिसे पन्त ने एक बार फिर से अपने आक्रामक अंदाज़ में एक हाथ से छक्का लगाते हुए समाप्त किया| जिस तरह से इस रन चेज़ में रोहित और राहुल की जोड़ी ने बल्लेबाज़ी की उससे कीवी टीम भी उबर नहीं पाई| एक वक़्त ऐसा लगा कि भारत इस मुकाबले को दस विकेट से जीत जाएगा लेकिन कीवी कप्तान टीम साउदी ने तीन बड़े विकेट झटककर भारत को इस बड़ी जीत से महरूम कर दिया और हिटमैन के खाते में 7 विकेट से आई जीत| हुर्रे!!! 7 विकटों की एक बड़ी जीत!! रोहित-राहुल की जोड़ी ने किया कमाल| शतकवीर साझेदारी ने कर दिया काम और इसी के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की इस सीरीज पर 2-0 की अजय बढ़त बना ली है| 117 रनों की बेहतरीन साझेदारी ने मुकाबले में भारत को विनिंग पोजीशन में ला दिया और पन्त के एक हत्थे छक्के ने उसे समाप्त किया| भारत ने इस सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन अबतक कीवी टीम के सामने दिखाया है उससे साफ़ झलकता है कि वर्ल्डकप में मिली हार का बदला यहाँ निकाला जा रहा है| 17.2 ओवर (6 रन) छक्का और इसी के साथ मैच ख़त्म| पन्त ने अपने ताबड़तोड़ अंदाज़ में एक हाथ से छक्का लगाते हुए मुकाबला समाप्त किया| 7 विकेट से भारत ने जीता ये मुकाबला और साथ ही साथ 2-0 से इस सीरीज पर अजय बढ़त भी हासिल कर ली है| कमाल की जीत भारतीय खैमे में जाती हुई| पन्त ने इस गेंद पर आगे आकर सामने की तरफ बड़ा शॉट लगाया और एक हाथ से बिगी मारते हुए टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचाया| 17.1 ओवर (6 रन) छक्का! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी| जैसे ही ऊपर देखी गेंद उसपर जमकर प्रहार किया और मिड विकेट बाउंड्री क्लियर कर दिया| अब जीत से 5 रन दूर भारत| 16.6 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका! उछाल से चकमा खा गए थे अय्यर, बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के खाली स्थान से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| 18 गेंद 11 रनों की दरकार| 16.5 ओवर (1 रन) लेग बाई| पैड्स को लगकर फाइन लेग की दिशा में गई गेंद जहाँ से एक रन मिल गया| 16.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल,, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| अपना समय लेकर खेलते हुए पन्त| 16.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| ऐसा लगा कि किनारा लेकर चेस्ट पर जा लगी थी ये गेंद| 16.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया!! अब न्यूजीलैंड के पास एक ही रिव्यु बचा है| बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ यहाँ पर| कैच की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लेने का इरादा किया और लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ था| 16.1 ओवर (1 रन) सिंगल पहली गेंद पर आता हुआ| मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया| रिषभ पन्त अगले बल्लेबाज़... 15.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! टिम साउदी के नाम तीसरी सफलता| एक ही ओवर में दो बड़ी विकेट हासिल की है| लक्ष्य से 17 रन दूर भारत| स्क्वायर ऑफ़ द विकेट खेलने की कोशिश| पिच से रुकी गेंद, शॉट खेला और उस दौरान बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई गेंद जहाँ से बल्लेबाज़ को आउट होकर निराशाजनक पवेलियन की तरफ लौटना पड़ा| 15.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| 15.4 ओवर (1 रन) इस बार बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 15.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! सॉफ्ट डिसमिसल!! कप्तान ने कप्तान को आउट किया| एक और झटका भारत को लगता हुआ यहाँ पर| 55 रन बनाकर रोहित लौटे पवेलियन| साउदी के खाते में गई दूसरी विकेट| टप्पा पड़कर धीमी गति से आई गेंद, शॉट खेल चुके थे रोहित जिस वजह से खुद को रोक नहीं पाए| हवा में गई शॉर्ट कवर्स पर गेंद जहाँ से एक आसान सा कैच गप्टिल द्वारा लपक लिया गया| खुद से काफी निराश दिखे रोहित| 135/2 भारत| 15.2 ओवर (1 रन) इस बार ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला जहाँ से एक रन मिल गया| Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com15.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया| मैच रिपोर्टभारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटन्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटभारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटNew ZealandIndiaJSCA International Stadium Complex RanchiIndia vs New Zealand 2021India vs New Zealand 11/19/2021 innz11192021205685Cricketटिप्पणियांक्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के मामले का CCTV आया सामने, कोर्ट में चल रहा है केसक्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के मामले का CCTV आया सामने, कोर्ट में चल रहा है केसअन्य खबरेंCavity Home Remedies: दांतों में लंबे समय से लगे कीड़ों से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपाय...एक चम्मच हल्दी में मिलाकर लगा लें ये चीज, सफेद बाल जड़ से हो जाएंगे काले, कभी नहीं लगाना पड़ेगा कलरचाय के शौकीन अपने रिस्क पर देखें ये वीडियो, लोगों ने कहा- इसके लिए गरुड़ पुराण में अलग से सजा हैकम उम्र में ही लग गया चश्मा तो 15 दिन कर लीजिए ये काम, सालों से लगा चश्मा भी जाएगा उतरVIDEO: SRK की फिल्म 'स्वदेस' की हीरोइन गायत्री जोशी की लैम्बोर्गिनी टकराई फेरारी से, दो की मौत