
विवियन रिचर्ड्स की फाइल फोटो
बारबाडोस:
दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स ने आईसीसी विश्व कप के पहले संस्करण में मिली खिताबी जीत से जुड़ी यादें ताजा कीं। गौरतलब है कि रिचर्ड्स 40 साल पहले इंग्लैंड में पहला आईसीसी विश्व कप जीतने वाली कैरेबियाई टीम के सदस्य थे।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, 21 जून 1975 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के फाइनल मैच में कप्तान क्लाइव लॉयड के अलावा रिचर्ड्स ने भी अहम भूमिका निभाई थी। मौजूदा कैरेबियाई टीम के मुख्य चयनकर्ता लॉयड जहां शतक लगाकर उस मैच के मैन ऑफ द मैच बने थे, वहीं रिचर्ड्स ने तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रन आउट भी किया था।
रिचर्ड्स ने रविवार को पहला विश्व कप जीतने से जुड़ी यादें ताजा करते हुए कहा, 'आज जब लोगों को उसके बारे में बातें करते सुनता हूं, तो खुद से ही कह उठता हूं 'वाह, रिचर्ड्स तुमने लंबी दूरी तय कर ली है, उस ऐतिहासिक समय के 40 साल बीत चुके हैं।'
आज मैं 63 साल का हो चुका हूं और वेस्टइंडीज के इतिहास के इस गौरवशाली पल का जश्न मनाते हुए मैं आज भी खुशी से झूम उठता हूं।' रिचर्ड्स ने कहा, 'उस समय बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ियों वाली उस टीम में होना मेरे जीवन और क्रिकेट करियर के लिए बेहद अहम बात है।'
उन्होंने आगे कहा, 'आज भी मुझे वह दिन ऐसे याद है जैसे कल ही की तो बात हो। मेरे क्रिकेट जीवन का वह सबसे बड़ा दिन था।'
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, 21 जून 1975 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के फाइनल मैच में कप्तान क्लाइव लॉयड के अलावा रिचर्ड्स ने भी अहम भूमिका निभाई थी। मौजूदा कैरेबियाई टीम के मुख्य चयनकर्ता लॉयड जहां शतक लगाकर उस मैच के मैन ऑफ द मैच बने थे, वहीं रिचर्ड्स ने तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रन आउट भी किया था।
रिचर्ड्स ने रविवार को पहला विश्व कप जीतने से जुड़ी यादें ताजा करते हुए कहा, 'आज जब लोगों को उसके बारे में बातें करते सुनता हूं, तो खुद से ही कह उठता हूं 'वाह, रिचर्ड्स तुमने लंबी दूरी तय कर ली है, उस ऐतिहासिक समय के 40 साल बीत चुके हैं।'
आज मैं 63 साल का हो चुका हूं और वेस्टइंडीज के इतिहास के इस गौरवशाली पल का जश्न मनाते हुए मैं आज भी खुशी से झूम उठता हूं।' रिचर्ड्स ने कहा, 'उस समय बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ियों वाली उस टीम में होना मेरे जीवन और क्रिकेट करियर के लिए बेहद अहम बात है।'
उन्होंने आगे कहा, 'आज भी मुझे वह दिन ऐसे याद है जैसे कल ही की तो बात हो। मेरे क्रिकेट जीवन का वह सबसे बड़ा दिन था।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, वेस्टइंडीज, विवियन रिचर्ड्स, विश्व कप, विश्व कप 1975, Cricket, West Indies, Vivian Richards, World Cup