वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ वीरेंद्र सहवाग (फाइल फोटो)
वीरेंद्र सहवाग ने अपने जन्मदिन के मौके पर मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी। गौरतलब है कि सोमवार को उनके संन्यास की खबरें आई थीं, जिनका उन्होंने खंडन किया था। (पढ़ें, B'day Special : तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की दस सबसे जुदा बातें)
सहवाग ने अपने संन्यास की जानकारी ट्वीट करके दी।
इंदौर में तोड़ा था सचिन का रिकॉर्ड
सहवाग ने इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में साल 2011 में विस्फोटक पारी खेलते हुए सचिन की डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ा था। वेस्ट इंडीज के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 149 बॉल में 219 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 25 चौके और 7 छक्के लगाए थे। गौरतलब है कि सचिन ने फरवरी, 2010 में ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वन-डे इतिहास का पहला दोहरा नाबाद शतक (200* रन) लगाया था। उनका यह रिकॉर्ड तोड़कर सहवाग वन-डे में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने थे। (पढ़ें, सिक्सर किंग वीरू और सिद्धू, जिनसे खौफ खाते थे गेंदबाज)
पहले ही टेस्ट में लगाया था शतक, लगा था बैन
सहवाग ने नवंबर, 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए अपने पहले ही टेस्ट मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक (105 रन) लगाया था, लेकिन उनके पहले ही मैच में बहुत ज्यादा अपील करने की वजह से अंपायर माइक डेनिस ने उन पर बैन लगा दिया था।
दो तिहरे शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय
वीरेंद्र सहवाग अकेले भारतीय क्रिकेटर हैं, जिनके नाम दो तिहरे शतक हैं। उनके अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज तिहरे शतक के जादुई आंकड़े को छू भी नहीं पाया। वर्ल्ड क्रिकेट में 24 खिलाड़ियों के नाम 28 तिहरे शतक हैं, इनमें से दो तिहरे शतक सहवाग के नाम हैं। (पढ़ें, किससे डर लगता था सहवाग को और किस कप्तान को कहा शुक्रिया)
सर डॉन ब्रैडमैन और वीरेंद्र सहवाग सहित सिर्फ 4 खिलाड़ियों के नाम ही दो-दो तिहरे शतक हैं। ब्रैडमैन और सहवाग के अलावा सिर्फ ब्रायन लारा और क्रिस गेल ही ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनके नाम 2-2 तिहरे शतक हैं।
मिले कई निकनेम
सहवाग के खेलने की स्टाइल बिल्कुल सचिन जैसी थी, इसीलिए उन्हें द लिटिल तेंदुलकर, नजफ़गढ़ का तेंदुलकर कहा जाने लगा। उन्होंने 28 मार्च, 2004 को जब पहली बार मुल्तान टेस्ट में तिहरे शतक की पारी खेली और उन्हें 'मुल्तान का सुल्तान' कहकर पुकारा जाने लगा। 'मुल्तान का सुल्तान' के अलावा उन्हें नजफ़गढ़ का नवाब, वीरू जैसे उपनामों से भी पुकारा जाता रहा है।
सहवाग ने भारत के लिए 104 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 8586 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 23 शतक निकले। वहीं 251 वनडे में सहवाग ने 8273 रन बनाए हैं। नज़फ़गढ के नवाब के नाम से मशहूर वीरू ने 19 टी-20 मैच भी खेले हैं। टेस्ट में सहवाग का सर्वाधिक स्कोर 319 रन का है जबकि वनडे में उनका सबसे बड़ा स्कोर 219 रन है जो उन्होंने वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ इंदौर वनडे में बनाया था। सहवाग, 15 साल से ज़्यादा समय दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद हरियाणा के लिए रणजी ट्रॉफ़ी में खेल रहे हैं।
सहवाग ने अपने संन्यास की जानकारी ट्वीट करके दी।
I hereby retire from all forms of international cricket and from the Indian Premier League. A statement will follow.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 20, 2015
इंदौर में तोड़ा था सचिन का रिकॉर्ड
सहवाग ने इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में साल 2011 में विस्फोटक पारी खेलते हुए सचिन की डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ा था। वेस्ट इंडीज के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 149 बॉल में 219 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 25 चौके और 7 छक्के लगाए थे। गौरतलब है कि सचिन ने फरवरी, 2010 में ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वन-डे इतिहास का पहला दोहरा नाबाद शतक (200* रन) लगाया था। उनका यह रिकॉर्ड तोड़कर सहवाग वन-डे में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने थे। (पढ़ें, सिक्सर किंग वीरू और सिद्धू, जिनसे खौफ खाते थे गेंदबाज)
एक मैच से पहले प्रैक्टिस सत्र के दौरान सचिन, सहवाग और गंभीर (फाइल फोटो)
पहले ही टेस्ट में लगाया था शतक, लगा था बैन
सहवाग ने नवंबर, 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए अपने पहले ही टेस्ट मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक (105 रन) लगाया था, लेकिन उनके पहले ही मैच में बहुत ज्यादा अपील करने की वजह से अंपायर माइक डेनिस ने उन पर बैन लगा दिया था।
दो तिहरे शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय
वीरेंद्र सहवाग अकेले भारतीय क्रिकेटर हैं, जिनके नाम दो तिहरे शतक हैं। उनके अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज तिहरे शतक के जादुई आंकड़े को छू भी नहीं पाया। वर्ल्ड क्रिकेट में 24 खिलाड़ियों के नाम 28 तिहरे शतक हैं, इनमें से दो तिहरे शतक सहवाग के नाम हैं। (पढ़ें, किससे डर लगता था सहवाग को और किस कप्तान को कहा शुक्रिया)
सर डॉन ब्रैडमैन और वीरेंद्र सहवाग सहित सिर्फ 4 खिलाड़ियों के नाम ही दो-दो तिहरे शतक हैं। ब्रैडमैन और सहवाग के अलावा सिर्फ ब्रायन लारा और क्रिस गेल ही ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनके नाम 2-2 तिहरे शतक हैं।
मिले कई निकनेम
सहवाग के खेलने की स्टाइल बिल्कुल सचिन जैसी थी, इसीलिए उन्हें द लिटिल तेंदुलकर, नजफ़गढ़ का तेंदुलकर कहा जाने लगा। उन्होंने 28 मार्च, 2004 को जब पहली बार मुल्तान टेस्ट में तिहरे शतक की पारी खेली और उन्हें 'मुल्तान का सुल्तान' कहकर पुकारा जाने लगा। 'मुल्तान का सुल्तान' के अलावा उन्हें नजफ़गढ़ का नवाब, वीरू जैसे उपनामों से भी पुकारा जाता रहा है।
आईपीएल में बैटिंग करते सहवाग (फाइल फोटो)
रिकॉर्ड पर एक नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वीरेंद्र सहवाग, क्रिकेट, Virender Sehwag, Cricket, Sehwag Retires, मुल्तान का सुल्तान, नजफगढ़ का नवाब, Multan Ka Sultan, Najafgarh Ka Nawab, Veeru, Sehwag