विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2012

वीरेन्द्र सहवाग ने पूरा किया टेस्ट मैचों का शतक

वीरेन्द्र सहवाग ने पूरा किया टेस्ट मैचों का शतक
मुंबई: सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट में 100 मैच खेलने वाले नौवें भारतीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान शृंखला के दूसरे मैच में यह उपलब्धि हासिल की। दिल्ली के इस 34वर्षीय बल्लेबाज ने मैच शुरू होने से पहले तक 50.89 की औसत से 8448 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 82.45 है।

उन्होंने पिछले 12 साल के अपने करियर में 23 शतक लगाए हैं। इनमें दो तिहरे और चार दोहरे शतक शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मार्च 2008 में चेन्नई में उन्होंने अपना सर्वाधिक स्कोर 319 रन बनाया था। सहवाग से पहले जिन अन्य भारतीयों ने 100 या इससे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं, उनमें सचिन तेंदुलकर (191 मैच), राहुल द्रविड़ (164), वीवीएस लक्ष्मण (134), अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावस्कर (125), दिलीप वेंगसरकर (116) और सौरव गांगुली (113) शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Virender Sehwag, India Vs England, 100th Test Complete, वीरेन्द्र सहवाग, भारत बनाम इंग्लैंड, 100 टेस्ट पूरे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com