विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2012

वीरेन्द्र सहवाग के टखने में चोट, चैम्पियंस लीग से हो सकते हैं बाहर

वीरेन्द्र सहवाग के टखने में चोट, चैम्पियंस लीग से हो सकते हैं बाहर
कोलंबो: टी-20 विश्वकप के आखिरी सुपर आठ मैच के दौरान घायल हुए वीरेंद्र सहवाग का आगामी चैम्पियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलना संदिग्ध है। उन्हें दो सप्ताह आराम की सलाह दी गई है।

द.अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को सुपर आठ चरण के मैच के दौरान सहवाग के बाएं टखने में चोट लगी। भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर डॉक्टर आरएन बाबा ने बताया कि उन्हें 14 दिन आराम की सलाह दी गई है।

टी-20 विश्वकप में सहवाग तीन पारियों में सिर्फ 54 रन बना सके। मंगलवार के मैच में चौथे ओवर में इरफान पठान की गेंद पर जाक कैलिस का विकेट गिरने के बाद जश्न मनाते समय उन्हें चोट लगी। वह तुरंत मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह मनोज तिवारी ने फील्डिंग की। दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए सहवाग का चोटिल होना बड़ा झटका है। दक्षिण अफ्रीका में 9 अक्तूबर से होने वाले चैम्पियंस लीग के लिए सहवाग दिल्ली के प्रमुख खिलाड़ी हैं। उन्होंने हालांकि कप्तानी छोड़ दी थी। डेयरडेविल्स को पहला मैच 13 अक्तूबर को सेंचुरियन में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Virender Sehwag, T-20, Twenty-20, Champions League T-20, Sehwag Injured, वीरेन्द्र सहवाग, टी-20, चैम्पिनंस लीग टी-20, सगवाग घायल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com