
Virender Sehwag on Shreyas Iyer: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) का ऐलान हो गया है, टेस्ट टीम की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) को दी गई है तो वहीं, उपकप्तान ऋषभ पंत बने हैं. वहीं, टेस्ट टीम में श्रेयर अय्यर (Shreyas Iyer) का चयन नहीं हो पाया, जिसके बाद भारत के पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने रिएक्ट किया है. सहवाग ने माना है कि अय्यर के न रहने से उनको हैरानी हुई है. क्रिकबज के साथ बात करते हुए सहवाग ने अय्यर को लेकर अपनी राय दी. सहवाग ने माना है कि अय्यर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनों फॉर्मेट में खेल सकते हैं.
पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा, "श्रेयस अय्यर ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट क्रिकेट में अच्छा कर सकते हैं. वह ऐसा खिलाड़ी है जो भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल सकते हैं. उनका टेस्ट डेब्यू हो चुका है. उन्होंने 100 बनाए हैं, वह खेल सकते हैं. जब आप अच्छे खिलाड़ी होते हैं और आप फॉर्म में होते हैं तो आप टेस्ट में भी अच्छा कर सकते हैं. श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में न देखकर हैरान हूं."
सहवाग ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "निश्चित रूप से.. उन्हें अपनी कप्तानी के लिए ज़्यादा श्रेय नहीं मिला. अय्यर का आईपीएल सीज़न शानदार रहा है, वे कप्तान भी हैं.. वे टेस्ट क्रिकेट में क्यों नहीं खेल सकते? वे निश्चित रूप से तीनों फ़ॉर्मेट खेल सकते हैं."
इसके अलावा, सहवाग ने जोर देकर कहा कि अय्यर की तेजी से रन बनाने की क्षमता भारत को इंग्लैंड पर दबाव बनाने में मदद कर सकती थी, जो 6-7 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाते हैं. पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने आगे कहा, "जब आप अच्छे फॉर्म में होते हैं, तो उन्हें दौरे पर ले जाना अच्छा होता है क्योंकि उनके प्रदर्शन की संभावना अधिक होती है..मैं उन्हें टेस्ट टीम में देखना चाहूंगा. अगर वह टेस्ट क्रिकेट में भी यही रवैया अपनाते हैं, तो इससे टीम को फायदा होगा. अगर आपके पास ऐसे 2-3 खिलाड़ी हैं, तो इससे विपक्ष में डर पैदा होता है. इंग्लैंड 6-7 रन/ओवर की दर से खेलता है. अगर भारतीय टीम 4-5 रन/ओवर की दर से भी खेल पाती है, तो वे उन पर दबाव बना सकते हैं. ”
बता दें कि टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने वाला है. टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं