रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने जब से खुलासा किया है कि उनको किसी नामी पत्रकार ने धमकी दी है तब से क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों ने इसपर रिएक्ट करना शुरू कर दिया है. सहवाग के बाद अब हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ट्वीट कर साहा के सपोर्ट में उतरे हैं. भज्जी ने ट्वीट कर साहा से उस पत्रकार का नाम बताने को कहा है जिसने ऐसी हरकत की है. हालांकि अभी रिद्धिमान ने इसपर कोई रिएक्ट नहीं किया है. भज्जी ने अपने ट्वीट में सीधे तौर पर लिखा है, 'ऋद्धि. आप बस उस व्यक्ति का नाम लें ताकि क्रिकेट समुदाय को पता चले कि कौन इस तरह से काम करता है, नहीं तो अच्छे लोग भी शक के दायरे में आ जायेंगे.. ये कैसी पत्रकारिता है..' भज्जी ने सौरव गांगुली और बीसीसीआई को भी अपने ट्वीट में टैग किया है.
फायर हुए रिद्धिमान साहा, गांगुली और द्रविड़ से मिले सुझाव की खोली पोल
Wridhi you just name the person so that the cricket community knows who operates like this. Else even the good ones will be put under suspicion.. What kind of journalism is this ? @BCCI @Wriddhipops @JayShah @SGanguly99 @ThakurArunS players should be protected https://t.co/sIkqtIHsvt
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 20, 2022
बता दें कि कल यानि शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया जिसमें रिद्दिमान साहा का नाम गायब था. उनकी जगह केएस भरत को विकल्प विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. जैसे ही चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम का ऐलान किया वैसे ही साहा द्वारा स्पोर्ट्स पॉर्टल पर लिया गया इंटरव्यू भी प्रकाशित हुआ जिसमें विकेटकीपर ने अपनी नाराजगी जाहिर थी.
साहा ने अपने इंटरव्यू में कहा कि, जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दर्द की दवा खाकर 61 रन की पारी खेली थी तो सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने खुद मुझे आश्नवासन दिया था कि वो आने वाले सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. साहा ने कहा कि यह सब इतनी जल्दी कैसे खत्म हो गया. गांगुली ने मुझे वैसा आश्नवासन क्यों दिया था. वहीं, साहा ने यह भी खुलासा किया कि राहुल द्रविड़ ने उन्हें संन्यास के बारे में भी सोचने के लिए कहा था. अब इसके बाद साहा ने अपने ट्विटरपर स्क्रीन शॉट भी शेयर किए जिसमें उनको एक पत्रकार धमकी देता हुआ दिखाई दे रहा है. साहा ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपने दर्द को बयां किया और लिखा कि, ;भारतीय क्रिकेट के लिए इतना कुछ करने के बाद मुझसे ऐसा बर्ताव किया गया है. पत्रकारिता इतनी कैसे गिर सकती है.;
Extremely sad. Such sense of entitlement, neither is he respected nor a journalist, just chamchagiri.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 20, 2022
With you Wriddhi. https://t.co/A4z47oFtlD
साहा के द्वारा ऐसा खुलासा होने पर सहवाग (Virendra Sehwag) ने सबसे पहले इसपर रिएक्ट किया और लिखा, 'काफी दुखी हूं. न तो वह आदर का पात्र है और न ही पत्रकार, बस चमचागिरी. मैं आपके साथ हूं ऋद्धि.'
पत्रकार ने रिद्धिमान साहा को दी धमकी तो सहवाग ने लगाई लताड़, कहा- सिर्फ चमचागिरी
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुबमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सौरभ कुमार
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं