विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2017

टीम के प्रदर्शन को लेकर क्या कहा कोहली ने और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यह है कपिल की टीम

टीम के प्रदर्शन को लेकर क्या कहा कोहली ने और  चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यह है कपिल की टीम
नई दिल्ली: कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के आखिरी मैच भारत पांच रन से हार गया. इस हार के साथ भारत क्लीन स्वीप तो नहीं कर पाया लेकिन सीरीज को 2-1 जीत लिया. भारत के तरफ से केदार जाधव ने एकबार फिर कमाल करते हुए टीम के लिए सबसे ज्यादा 90 रन बनाए. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 322 रन का लक्ष्य रखा था.

सलामी बल्लेबाजों को लेकर कोहली का चिंता बढ़ी :
जब भारत 173 रन पर पांच विकेट गवां कर हार की तरफ बढ़ रहा था तब केदार जाधव और हार्दिक पांड्या के बीच शानदार 104 रन की साझेदारी हुई. दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के निचले क्रम की बल्लेबाजी को शक्ति प्रदान की है.

इस सीरीज में अगर बल्लेबाजी की बात किया जाए तो सिर्फ सलामी बल्लेबाजों छोड़कर टीम के दूसरे बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की है. सलामी बल्लेबाज के रूप में शिखर धवन, केएल राहुल और अजिंक्ये रहाणे इस सीरीज में विफल रहे हैं जिसे लेकर कोहली का चिंता बढ़ गई है. टीम में युवराज सिंह की वापसी के साथ-साथ उनके बल्ले से रन निकलना भारत के लिए अच्छी बात है. धोनी भी ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत को गेंदबाजी में भी सुधार लाना पड़ेगा।


टीम के प्रदर्शन को लेकर क्या कहना है कोहली का :
मैच के बाद रवि शात्री से बात करते हुए विराट कोहली ने टीम के प्रदर्शन पर केदार जाधव और हार्दिक पांड्या का काफी तारीफ की. विराट ने कहा 173 रन पर पांच विकेट चले जाने के बाद उम्मीद नहीं थी कि भारत जीत के करीब पहुंच पाएगा, लेकिन पांड्या और केदार के बीच शानदार साझेदारी के वजह से भारत जीत के करीब पहुंचा. इंग्लैंड के पास अच्छे गेंदबाज हैं और विकेट में बाउंस भी मिल रहा था लेकिन फिर भी दोनों ने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए अच्छी बल्लेबाजी की और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह उनके के लिए एक बड़ा प्रदर्शन है.


कोहली ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं :
शास्त्री से बात करते हुए कोहली ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गेंदबाजी में कुछ सुधार की जरुरत है. गेंदबाजों को अपनी लेंथ पर ध्यान देना चाहिए और ईडन गार्डन जैसे विकेट पर गेंदबाजों ने सही लेंथ में गेंदबाजी नहीं की. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत के गेंदबाजों से लेंथ के मामले में ज्यादा अच्छी गेंदबाजी की क्योंकि इंग्लैंड का विकेट ईडन गार्डन जैसा विकेट है और ऐसे विकेट पर खेलने का उन्हें ज्यादा अनुभव है. कोहली का यह भी कहना था कि गेंदबाजों को ज्यादा से ज्यादा डॉट बॉल फेंकते हुए बल्लेबाजों पर दवाब बनाने जरुरत है.


चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कपिल देव की टीम :
 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड के खिलाफ एक दिवसीय मैचों में प्रदर्शन को देखते हुए भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने अपनी टीम का ऐलान किया है. कपिल ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. कपिल ने शिखर धवन और अमित मिश्र को बहार किया है और उनकी जगह रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को रखा है.

कपिल देव की टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा, केएल राहुल, अजिंक्ये रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, केदार जाधव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव.  

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ICC Champions Trophy, England, Virat Kohli, MS Dhoni, चैंपियंस ट्रॉफी, इंग्लैंड, विराट कोहली, केदार जाधव, कपिल देव