टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
सचिन तेंदुलकर के होम-ग्राउंड में बल्लेबाज़ी करने आए विराट कोहली का दर्शकों ने ज़ोरदार स्वागत किया. विराट ने भी सचिन के ही तरह बल्लेबाज़ी कर स्टेडियम में बैठे फैन्स को सचिन की याद दिला दी. विराट ने अपने करियर के 200वें वनडे मैच में शतक बनाया और हर तरफ कोहली कोहली के नारे लगे. 200 वनडे खेलने वाले वो दुनिया के 72वें और भारत के 14वें खिलाड़ी बने. 200 वनडे में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में वो दक्षिण अफ़्रीका के एबी डिविलियर्स और भारत के सौरव गांगुली से आगे निकल गए.
200 वनडे तक खिलाड़ियों का प्रदर्शन
रन औसत शतक
विराट कोहली 8888 55.55 31
एबी डिविलियर्स 8621 54.56 24
सौरव गांगुली 7747 43.03 18
डेसमंड हेंस 7445 42.54 8
रिकी पॉन्टिंग 7255 42.42 15
ब्रायन लारा 7370 42.35 14
सचिन तेंदुलकर 7305 41.74 18
विराट ने अपने 200वें वनडे को 31वां शतक लगाकर खास बना दिया. इस शतक के साथ ही वो वनडे में रिकी पॉन्टिंग से आगे निकल गए और वनडे में सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़िओं की लिस्ट में नंबर दो पर आ गए.
वनडे में सबसे ज़्यादा शतक...
सचिन तेंदुलकर - 49
विराट कोहली - 31
रिकी पॉन्टिंग - 30
सनथ जयसूर्या - 28
हाशिम अमला - 26
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: 200वें वनडे में शतक जड़ने वाले देश के पहले क्रिकेटर बने विराट, तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड
विराट ने इस मैच में कुछ और कमाल किया. कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में वो अब भी पॉन्टिंग से पीछे हैं लेकिन अब वो ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क और वेस्ट इंडीज़ के ब्रायन लारा के बराबर आ गए.
खिलाड़ी शतक पारी
रिकी पॉन्टिंग 41 376
ग्रेम स्मिथ 33 368
विराट कोहली 19 91
माइकल क्लार्क 19 171
ब्रायन लारा 19 204
वहीं पहले 200 वनडे में शतकों के मामले में वो अब भी सबसे आगे हैं...
31 - विराट कोहली
26 - हाशिम अमला
24 - एबी डिविलियर्स
19 - क्रिस गेल
18 - सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली
इतना ही नहीं, वो दुनिया के सिर्फ़ दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने 200वें वनडे में शतक बनाया है. कोहली से पहले डिविलियर्स ये कारनामा कर चुके हैं. मुंबई में कोहली की पारी की सबसे ख़ास बात रही है उन्होंने अपने स्वाभाविक खेल को रोकते हुए पारी को संभाला. पहले 25 रन बनाने के लिए कोहली ने 36 गेंद लिए, 26 से 50 रन तक आने के लिए 26 गेंद, 51 से 75 रन तक पहुंचने के लिए 29 गेंद, 76 से 100 तक पहुंचने के लिए 20 गेंद लिए. विराट जब आउट हुए तो 125 गेंद पर 121 रन की पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगा चुके थे.
अगस्त 2008 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ अपना पहले वनडे खेलने वाले विराट ने क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट में अपना हुनर दिखाया है. इस साल वनडे में उनका प्रदर्शन ख़ास रहा. विराट ने इस साल 77.52 की औसत से 24 वनडे में सबसे ज़्यादा 1318 रन बनाए है जिसमें 5 शतक और 7 अर्द्धशतक शामिल है. विराट का यही फ़ॉर्म जारी रहा तो आने वाले दिनों में उनके बल्ले से कई और नए रिकॉर्ड बनेंगे और वो सचिन के रिकॉर्ड के करीब पहुंचते जाएंगे.
200 वनडे तक खिलाड़ियों का प्रदर्शन
रन औसत शतक
विराट कोहली 8888 55.55 31
एबी डिविलियर्स 8621 54.56 24
सौरव गांगुली 7747 43.03 18
डेसमंड हेंस 7445 42.54 8
रिकी पॉन्टिंग 7255 42.42 15
ब्रायन लारा 7370 42.35 14
सचिन तेंदुलकर 7305 41.74 18
विराट ने अपने 200वें वनडे को 31वां शतक लगाकर खास बना दिया. इस शतक के साथ ही वो वनडे में रिकी पॉन्टिंग से आगे निकल गए और वनडे में सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़िओं की लिस्ट में नंबर दो पर आ गए.
वनडे में सबसे ज़्यादा शतक...
सचिन तेंदुलकर - 49
विराट कोहली - 31
रिकी पॉन्टिंग - 30
सनथ जयसूर्या - 28
हाशिम अमला - 26
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: 200वें वनडे में शतक जड़ने वाले देश के पहले क्रिकेटर बने विराट, तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड
विराट ने इस मैच में कुछ और कमाल किया. कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में वो अब भी पॉन्टिंग से पीछे हैं लेकिन अब वो ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क और वेस्ट इंडीज़ के ब्रायन लारा के बराबर आ गए.
खिलाड़ी शतक पारी
रिकी पॉन्टिंग 41 376
ग्रेम स्मिथ 33 368
विराट कोहली 19 91
माइकल क्लार्क 19 171
ब्रायन लारा 19 204
वहीं पहले 200 वनडे में शतकों के मामले में वो अब भी सबसे आगे हैं...
31 - विराट कोहली
26 - हाशिम अमला
24 - एबी डिविलियर्स
19 - क्रिस गेल
18 - सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली
इतना ही नहीं, वो दुनिया के सिर्फ़ दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने 200वें वनडे में शतक बनाया है. कोहली से पहले डिविलियर्स ये कारनामा कर चुके हैं. मुंबई में कोहली की पारी की सबसे ख़ास बात रही है उन्होंने अपने स्वाभाविक खेल को रोकते हुए पारी को संभाला. पहले 25 रन बनाने के लिए कोहली ने 36 गेंद लिए, 26 से 50 रन तक आने के लिए 26 गेंद, 51 से 75 रन तक पहुंचने के लिए 29 गेंद, 76 से 100 तक पहुंचने के लिए 20 गेंद लिए. विराट जब आउट हुए तो 125 गेंद पर 121 रन की पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगा चुके थे.
अगस्त 2008 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ अपना पहले वनडे खेलने वाले विराट ने क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट में अपना हुनर दिखाया है. इस साल वनडे में उनका प्रदर्शन ख़ास रहा. विराट ने इस साल 77.52 की औसत से 24 वनडे में सबसे ज़्यादा 1318 रन बनाए है जिसमें 5 शतक और 7 अर्द्धशतक शामिल है. विराट का यही फ़ॉर्म जारी रहा तो आने वाले दिनों में उनके बल्ले से कई और नए रिकॉर्ड बनेंगे और वो सचिन के रिकॉर्ड के करीब पहुंचते जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं