विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2024

T20 World Cup: विराट कोहली के 'शॉट ऑफ द सेंचुरी' को चुना गया ग्रेटेस्ट मोमेंट, ताकते रह गया था पाकिस्तानी गेंदबाज

Virat Kohli: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई विराट कोहली की पारी को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप फैनक्रेज ग्रेटेस्ट मोमेंट चुना गया है.

T20 World Cup: विराट कोहली के 'शॉट ऑफ द सेंचुरी' को चुना गया ग्रेटेस्ट मोमेंट, ताकते रह गया था पाकिस्तानी गेंदबाज
T20 World Cup Greatest Moment: विराट कोहली के 'शॉट ऑफ द सेंचुरी' को चुना गया ग्रेटेस्ट मोमेंट

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई विराट कोहली की पारी को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप फैनक्रेज ग्रेटेस्ट मोमेंट चुना गया है. विराट कोहली की नाबाद 82 रनों की पारी को टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे अच्छा क्षण माना गया है. अविश्वसनीय रूप से कोहली की पारी को 39 फीसदी वोट मिले हैं. बता दें, आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत से पहले आईसीसी ने टी20 विश्व कप के पहले संस्करण से लेकर बीते संस्करण के 16 पलों सबसे बेहतरीन पलों का एक पोल करवाया था और फैंस की वोटिंग के बाद कोहली की पारी को सबसे बड़ा लम्हा चुना है. विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान हारिस रऊफ के आखिरी ओवर में दो बेहतरीन छक्के जड़े थे. विराट कोहली द्वारा इस दौरान गेंदबाज के सर से ऊपर से जो छक्का लगाया था, उसे तब आईसीसी द्वारा  'शॉट ऑफ द सेंचुरी' बताया गया था.

आईसीसी टी0 विश्व कप 2022 में एमसीजी में 160 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया एक समय मुश्किल परिस्थिति में थी. भारत ने 31 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद कोहली का मास्टरक्लास देखने को मिला था. इस मैच में कोहली ने 53 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.

बता दें, आईसीसी ने जो 16 लम्हें चुने थे, उनमें वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रैथवेट की वह धमाकेदार पारी शामिल थी, जिसमें उन्होंने बेस स्टोक्स को चार छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को जीत दिलाई थी. इस लिस्ट में जोगिंदर शर्मा की आखिरी गेंद, जिस पर भारत ने जीत हासिल की थी, युवराज सिंह के छह छक्के, शाहिद अफरीदी की श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में खेली गई अर्द्धशतकीय पारी, मैथ्यू वेड द्वारा शाहीन अफरीदी पर लगाए गए तीन छक्के, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में रोमांचक जीत दर्ज करने और आखिरी गेंद पर चीते से भी तेज दौड़ लगाने वाले धोनी, माइकल हसी की पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई आक्रमक पारी, जैसे ग्रेटेस्ट मोमेंट शामिल किए गए थे.

अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने जा रहे विश्व कप में एक बार फिर फैंस की नजरें विराट कोहली पर होंगी. विराट कोहली अमेरिका में टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं. हालांकि, कोहली भारत के पहले अभ्यास मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. कोहली को अभी टाइम जोन से तालमेल बिठाना है. बता दें, भारत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN, T20 World Cup: भारत ने प्रैक्टिस मैच में बांग्लादेश को 62 रनों से हराया, अर्शदीप, शिवम दुबे ने झटके 2-2 विकेट

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: "टी20 फॉर्मेट में हमें..." सौरव गांगुली ने विश्व कप की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को दी अहम सलाह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: