विज्ञापन
This Article is From May 27, 2016

विराट कोहली की बल्लेबाजी का शीर्ष दौर अभी आना बाकी है : रवि शास्त्री

विराट कोहली की बल्लेबाजी का शीर्ष दौर अभी आना बाकी है : रवि शास्त्री
विराट कोहली के साथ रवि शास्त्री (फाइल फोटो)
क्रिकेट समीक्षकों की मानें तो टीम इंडिया के स्‍टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय करियर के सर्वश्रेष्‍ठ फॉर्म में हैं लेकिन टीम इंडिया के कोच और पूर्व कप्तान रवि शास्त्री की राय इससे अलग है। रवि शास्त्री का मानना है कि विराट अभी बल्‍लेबाजी में अपने शीर्ष पर नहीं पहुंचे हैं और उनका यह दौर अभी आना बाकी है।

शास्त्री टीम इंडिया के डायरेक्टर के रूप में अपने 18 माह के कार्यकाल को जीवन का सबसे यादगार मानते हैं। उन्‍होंने कहा, 'मुझे यह कहने में जरा भी संदेह नहीं कि भारतीय क्रिकेट के के साथ खिलाड़ी और टीम डायरेक्‍टर के तौर पर बिताये गये यह मेरे सर्वश्रेष्ठ 18 माह थे। मैं जब यह सोचता हूं कि टीम के रूप में हमने क्‍या हासिल किया तो लगता है कि यह मेरे जीवन का सबसे यादगार चरण था।इस कार्यकाल को बेहतरीन और विशेष बनाने का पूरा श्रेय लड़कों (खिलाड़ि‍यों) को जाता है।'

यह पूछने पर कि बीसीसीआई की ओर से विज्ञापन जारी किया गया तो क्‍या वे मुख्य कोच पद के लिए आवेदन करेंगे, शास्त्री ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, 'मैं केवल आईपीएल फाइनल के एक्रिडेशन के लिए आवेदन करूंगा।' गौरतलब है कि रवि शास्त्री ने अगस्‍त 2014 में टीम इंडिया की इंग्‍लैंड के हाथों 1-3 की हार के बाद टीम डायरेक्टर पद संभाला था और वे इस वर्ष हुए आईसीसी टी-20 विश्व कप तक इस पद पर रहे। उन्‍होंने कहा, 'हां खिलाड़ी के तौर पर मैं सफल रह चुका हूं। मैं 1985 के वर्ल्‍ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट, 1983 के वर्ल्‍ड कप के क्षणों को याद करके गर्व महसूस करता हूं लेकिन टीम डायरेक्‍टर के रूप में यह चरण खास था।'

उन्‍होंने कहा, 'हमने वनडे में इंग्‍लैंड की टीम को उसके देश में हराया। पहली बार एक टीम ने किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का उसी के देश में 'सफाया' (व्‍हाटवाश) किया। 22 साल के बाद हमने श्रीलंका में टेस्‍ट सीरीज जीती और एक दशक बाद दक्षिण अफ्रीका को घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी। '

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रवि शास्त्री, टीम इंडिया, विराट कोहली, टीम डायरेक्टर, बीसीसीआई, क्रिकेट समीक्षक, Ravi Shashtri, Team India, Virat Kohli, Team Director, BCCI, Cricket Analyst
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com