Virat Kohli Fan: विराट कोहली (Virat Kohli) की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. यही कारण है कि कोहली क्रिकेट के मैदान पर कुछ भी करते हैं तो फैन्स इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. पिछले कुछ समय से कोहली फॉर्म में नहीं थे और लगभग 3 साल से शतक नहीं लगा पाए थे. जिससे उनके फैन्स काफी परेशान था. यही नहीं एक फैन ने तो कसम भी खा ली थी कि, जब तक किंग कोहली अपने करियर का 71वां शतक नहीं लगाएंगे, तब तक शादी नहीं करेंगे. अब जब कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 74वां शतक भी ठोक दिया है तो उस शख्स ने अपनी कसम तोड़कर शादी कर ली है.
उस शख्स ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर की है. अमन अग्रवाल (Aman Agarwal) के नामक शख्स ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'मैंने 71वां शतक मांगा था, लेकिन उन्होंने मेरे खास दिन पर 74वां कर दिया', शख्स ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो टीवी के सामने शादी की शेरवानी पहने हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर जैसे ही यह तस्वीर सामने आई है फैन्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं.
"I asked for the 71st century but he scored 74th on my special day" @imVkohli @AnushkaSharma @StayWrogn pic.twitter.com/zHopZmzKdH
— Aman Agarwal (@Aman2010Aman) January 16, 2023
बता दें कि साल 2023 में कोहली ने 2 शतक लगा दिए हैं. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में किंग कोहली के बल्ले से 2 शतक निकले थे.
वहीं, पिछले साल कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 मैच में 122 रन बनाकर 2019 के बाद पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाया था. इसके बाद किंग कोहली ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक ठोककर धमाल मचा दिया. अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान उन्होंने साल 2023 में 113 रन और नाबाद 166 रन बनाकर दिखा दिया है कि वो अभी भी दुनिया के सबसे बड़ा बल्लेबाज हैं.
ये भी पढ़े-
Babar Azam: बाबर को लेकर अज़रुद्दीन ने कह दी बड़ी बात, जानकर चौक जायेंगे आप
IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के संभावित 11, मध्यक्रम में खेल सकते हैं ईशान किशन
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं