
India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे हैं. चौथा टेस्ट मैच जीतने के इरादे के साथ टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इसी मैदान पर तीसरे टेस्ट में जीत हासिल की थी. तीसरे टेस्ट मैच के बाद पिच को लेकर काफी बहस हो रही है. देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी टेस्ट में पिच का मिजाज कैसा रहेगा.
'मैन ऑफ द मैच' बनने पर क्रिकेटर को मिला 5 लीटर पेट्रोल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
चौथे टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने नेट पर जमकर अभ्यास किया है. खासकर स्पिनरों के खिलाफ बड़े-बड़े शॉट मारते हुए दिखाई दिए हैं. बीसीसीआई ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में कोहली आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं. वहीं, आखिरी टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी इसे लेकर चर्चा अभी से हो रही है. मोहम्मद सिराज और उमेश यादव भी अभ्यास सत्र के दौरान गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं.
Batting & bowling drills
— BCCI (@BCCI) March 3, 2021
Catching practice #TeamIndia gear up for the fourth & final @Paytm #INDvENG Test in Ahmedabad. pic.twitter.com/9wqZglQ4fu
यदि कोहली चौथे टेस्ट में शतक ठोकने में सफल रहे तो कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले कप्तान बन जाएंगे. ऐसा करते ही पोंटिंग से वो आगे निकल जाएंगे. पोंटिंग ने बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 41 शतक ठोके हैं. कोहली भी इस समय बतौर कप्तान 41 शतक जमा चुके हैं.
टीमें इस प्रकार हैं
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, ऋद्धिमान साहा, मयंक अग्रवाल, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और केएल राहुल.
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉउली, बेन फोक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं