
Virat Kohli wicket viral: वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup Final) में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat kohli) 54 रन बनाकर पैट कमिंस (Pat Cummins) की गेंद पर बोल्ड हो गए. कोहली जब आउट हुए तो उस समय दर्शक दीर्घा में उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी मौजूद थी. ऐसे में जैसे ही कमिंस ने कोहली को बोल्ड किया तो वैसे ही अनुष्का के चेहरे पर निराशा के भाव आ गए. अनुष्का शर्मा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि 29वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने उन्हें छकाकर बोल्ड कर दिया. आउट होने के बाद कोहली काफी निराश दिखे तो वहीं अनुष्का भी काफी निराश हो गईं. सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा का यह रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है. वहीं, जब कोहली आउट हुए तो अश्विन के भी होश उड़ते हुए दिखे, वहीं, कमिंस ने इस खास विकेट का जमकर जश्न मनाया.
Massive massive moment in the game, inform Virat Kohli went for 54. The reaction of Anushka Sharma and the pin drop silence in the crowd says it all. #INDvsAUSFinal #CWC23Final pic.twitter.com/8Fx2yCWYfg
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) November 19, 2023
वहीं, आउट होने से पहले विराट कोहली ने एक कमाल का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. कोहली वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने इस मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा कोहली आईसीसी फाइनल्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर कोहली ने कुमार संगकारा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
इसके अलावा मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ फाइनल में टॉस जीत कर पहले फील्डिंग का फैसला किया. भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में खेलने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. भारत अभी तक अपने सभी 10 मैच जीत कर फाइनल में पहुंचा है। उसने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
यह केवल दूसरा अवसर है जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने हैं.इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में 2003 में खेले गए विश्व कप का फाइनल इन दोनों टीम के बीच खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं