विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2015

बर्थडे बॉय विराट कोहली हुए 27 साल के, टीम इंडिया ने दी बधाई

बर्थडे बॉय विराट कोहली हुए 27 साल के, टीम इंडिया ने दी बधाई
फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: टीम इंडिया की टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली गुरुवार को 27  साल के हो गए। दिल्‍ली के इस धाकड़ खिलाड़ी के लिए यह बर्थ-डे इस मायने में भी खास रहा कि इस दिन उन्‍हें घरेलू मैदान पर अपने पहले टेस्‍ट में कप्‍तानी करने का मौका मिला है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), टीम इंडिया के साथियों और निदेशक रवि शास्‍त्री ने बर्थडे पर शुभकामनाएं देते हुए विराट के सुनहरे भविष्‍य की कामना की है। विराट को बर्थडे पर बधाई देने प्रमुख प्‍लेयर्स में रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्‍य रहाणे, मुरली विजय और रणजी ट्रॉफी में विराट के साथ खेलने वाले शिखर धवन शामिल हैं।टेस्‍ट और वनडे, दोनों में कामयाब
महज 27 साल की उम्र में विराट ने अपने खेल कौशल का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया है। वनडे और टेस्‍ट, दोनों में ही समान रूप से कामयाब इस खिलाड़ी ने जहां 37 टेस्‍ट में 45.06 के औसत से करीब 2800 रन बनाए हैं, वही वनडे मैचों में तो उनका बल्‍ला और भी निर्मम तरीके से विपक्षी गेंदबाजों पर चला है। 166 वनडे में 50 रन का औसत और वह भी करीब 90 के आसपास के स्‍ट्राइक रेट के साथ, उनकी कामयाबी की कहानी खुद बयां करता है।

सचिन के शतकों के रिकॉर्ड को छोड़ सकते हैं पीछे
विराट जैसी बल्‍लेबाजी कर रहे हैं, उसे देखते हुए क्रिकेट समीक्षक यह लगभग तय मान रहे हैं कि आने वाले वर्षों में वे सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे। खुद सचिन यह सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि विराट उनके शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। विराट वनडे में अब तक 23 शतक अपने नाम पर कर चुके हैं। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा से डेट कर रहे विराट को आक्रामक बल्‍लेबाज और कप्‍तान के रूप में जाना जाता है और अपने इस अंदाज के कारण वे जब-तब मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं।

कमाई के मामले में भी अव्‍वल
 कमाई के लिहाज से विराट वनडे टीम के अपने कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी और मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर के साथ देश के शीर्ष तीन प्‍लेयर्स में शुमार हैं। फोर्ब्‍स मैगजीन के अनुसार, धोनी ने बीते साल में जहां 27.43 मिलियन डॉलर की राशि कमाई वहीं अन्‍य स्‍त्रोत के हवाले से विराट की सालाना आय 35मिलियन डॉलर के आसपास आंकी गई। ब्रिटिश मैगजीन स्‍पोटर्स प्रो ने पिछले साल मई में उन्‍हें फार्मूला वन ड्राइवर लुइस हेमिल्‍टन के बाद मोस्‍ट मार्केटेबल एथलीट माना था। इस मामले में उन्‍हें महान उसेन बोल्‍ट, फुटबॉलर लियोनेल मैसी और क्रिश्चियानो रोनाल्‍डो से भी ऊपर रखा गया था।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com