विज्ञापन
This Article is From May 05, 2016

गरीब बच्चों के लिए डिनर का आयोजन करेंगे विराट, कई मशहूर हस्तियां भी होंगी शामिल

गरीब बच्चों के लिए डिनर का आयोजन करेंगे विराट, कई मशहूर हस्तियां भी होंगी शामिल
विराट कोहली की फाइल फोटो
मुंबई: विराट कोहली फाउंडेशन ने आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों और युवाओं के सशक्तिकरण को समर्थन देने के लिए राष्ट्रीय स्तर के विकास संगठन 'स्माइल फाउंडेशन' से हाथ मिलाया है। कोहली ने अपने एक बयान में कहा, 'बच्चे और युवा देश का भविष्य हैं, छात्रों, नेताओं तथा उद्यमियों की अगली पीढ़ी हैं। उन्हें सशक्त करने के लिए शिक्षा से बेहतर माध्यम हो ही नहीं सकता।'

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ने कहा, 'इस पहल से न केवल उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा किया जाएगा, बल्कि अपनी जरूरतों का ख्याल रखने के लिए खुद को सशक्त बनाने और कल के नेता बनने के लिए नई चुनौतियों का सामना लिए तैयार किया जाएगा। मैं 'स्माइल फाउंडेशन' के साथ जुड़कर और इस प्रयास में योगदान देने से काफी खुश हूं।'

क्रिकेट, फिल्म और कॉर्पोरेट जगत की कई हस्तियां भी होगी शामिल
इस पहल की ओर पहला कदम उठाते हुए जून में कोहली एक डिनर का आयोजन करेंगे, जिसमें क्रिकेट जगत, फिल्म जगत और कॉर्पोरेट घराने की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। इस डिनर में 200 लोगों के लिए खाने का सारा कार्यभार लोकप्रिय शेफ विकास खन्ना संभालेंगे और साथ ही यहां कई महंगी चीजों की नीलामी भी होगी।

'स्माइल फाउंडेशन' के वैश्विक एम्बेस्डर विकास खन्ना ने कहा, 'युवा पीढ़ी के लिए उचित पोषण बेहद जरूरी है और यह भी सुनिश्चित करना जरूरी है कि वह मजबूत भारत निर्माण की ओर अग्रसर हैं कि नहीं। 'स्माइल फाउंडेशन' के साथ मैं यह सुनिश्चित करने के लिए जुड़ा हूं कि उचित पोषण की कमी के कारण कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, विराट कोहली फाउंडेशन, स्माइल फाउंडेशन, Virat Kohli, Virat Kohli Foundation, Smile Foundation