India vs England 3rd ODI: भले ही तीसरे वनडे में विराट कोहली (Virat Kohli) बल्ले से कोई कमाल नहीं कर पाए लेकिन अपनी फील्डिंग से फैन्स का दिल जीतने में जरूर सफल रहे. इंग्लैंड की पारी के 40वें ओवर में कोहली ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आदिल रशीद का एक असाधारण कैच (Virat kohli Superman Catch) लेकर हर किसी को एक बार फिर से हैरान कर दिया. कोहली ने हवा में ड्राइव लगाकर एक साथ से कैच लिया. जब कोहली ने कैच लिया तो वो भी खुद हैरान रह गए. रशीद ने 22 गेंद पर 19 रन बनाए. बता दें कि इंग्लैंड की पारी के आखिरी समय में सैम कुरेन और रशीद जमकर बल्लेबाजी कर रहे थे. दोनों बल्लेबाज एक बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे.
श्रीलंका के बल्लेबाज थिसारा परेरा का कोहराम, एक ओवर में लगाए 6 छक्के, 13 गेंद पर ठोके 52 रन..
ऐसे में कप्तान कोहली ने गेंदबाजी अटैक पर शार्दुल ठाकुर को लगाया. 40वें ओवर की दूसरी गेंद पर रशीद ने कवर की तरफ हवा में शॉट खेला, जहां कोहली ने हवा में छलांग लगाई और आखिरी समय में गेंद को धरती पर गिरने से पहले ही एक हाथ से कैच कर लिया. बल्लेबाज रशीद भी कोहली के इस अनोखा कारनामें को देखकर दंग रह गए.
बता दें कि भारत ने तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी की थी और 329 रन का स्कोेर खड़ा किया था. भारत की ओर से ऋषभ पंत ने धुआंधार 78 रन की पारी खेली, इसके बाद हार्दिक ने 64 रन बनाकर भारत को विशाल स्कोर की ओर ले गए, वैसे शिखर धवन और रोहित ने शानदार शुरूआत की और दोनों ने मिलकर 103 रन जोड़े. धवन 67 रन और रोहित ने 37 रन की पारी खेली.
Outstanding catch @imVkohli #INDvENG #ViratKohli pic.twitter.com/nTtFssuefN
— Reema Malhotra (@ReemaMalhotra8) March 28, 2021
इंग्लैंड की पारी के दौरान भुवनेश्वर कुमार ने कमाल किया और 3 विकेट लिए तो वहीं शार्दुल ने 4 विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजों को लक्ष्य से दूर कर दिया. इंग्लैंड की ओर से सैम कुरेन और डेविड मलान ने अर्धशतकीय पारी खेली.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं