विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2019

Virat Kohli: कप्तान विराट कोहली ने प्रो कबड्डी लीग मैच से पहले गाया राष्ट्रगान, वायरल हुए फोटो

Virat Kohli: कप्तान विराट कोहली ने प्रो कबड्डी लीग मैच से पहले गाया राष्ट्रगान, वायरल हुए फोटो
Virat Kohli: वर्ल्डकप 2019 के बाद आगामी सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
  • विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए थे विराट कोहली
  • पहले मैच में यू मुंबा ने पुनेरी पल्टन को दी मात
  • कहा- भारतीय टीम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ कबड्डी टीम है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

भारतीय क्रिकेट टीम (India cricket team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार को वर्ली में एनएससीआई स्टेडियम में प्रो कबड्डी सीजन 7 (Pro Kabaddi League 7) का मुंबई में आगाज किया. विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में पहुंचने कोहली ने टूर्नामेंट से पहले राष्ट्रगान भी गाया. इस मैच में यू-मुंबा (U Mumba) ने पुनेरी पल्टन (Puneri Paltan) को हराकर जीत दर्ज की. पूरे मैच के दौरान कोहली टैकल और छापे का आनंद लेते दिखें क्योंकि कैमरा लगातार उन पर फोकस किए हुए था. मैच के दौरान की कुछ फोटो कोहली और उनके फैंस ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर भी शेयर की जो देखते ही देखते वायरल हो गई. फोटो पर कोहली के फैंस ने कमेंट किए कि वे अपने स्टार खिलाड़ी को राष्ट्रगान गाते हुए देखकर कितना गर्व महसूस कर रहे हैं. 

बीसीसीआई के दखल के बाद मोहम्मद शमी के यूएस वीजा को मिली मंजूरी, यह था मामला

मैच के बाद विराट कोहली ने कबड्डी के लिए अपने रुझान के बारे में बताया कि बचपन में उन्होंने जो खेल खेला वह प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत के साथ तेजी से बढ़ा. कोहली ने कहा, 'प्रो कबड्डी लीग की स्थापना के बाद से कबड्डी ने हमारे देश में खेल संस्कृति में एक छलांग लगाई है. एक खेल जिसे हम सभी बच्चों ने खेला है उसे आज इस ऊंचाई पर देखना एक अलग एहसास देता है. खासकर जब आप जानते हैं कि भारतीय कबड्डी टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है.' 

इतने शानदार संदेश लसिथ मलिंगा को भारतीय दिग्गजों ने उनके संन्यास पर दिए

कोहली ने कहा, 'फिर यह देखना कि दुनिया भर के खिलाड़ी पीकेएल का हिस्सा बनने के लिए कैसे भारत आते हैं, यह दर्शाता है कि इस खेल के स्तर को तेजी से बढ़ाया गया है. कबड्डी विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त खेल बन गई है और यह सब भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस और दृढ़ संकल्प के कारण है.' कोहली ने मैच से कुछ घंटे पहले ने प्रो कबड्डी मैच में अपनी आगामी उपस्थिति के बारे में भी ट्वीट किया था।

कोहली की कप्तानी भारतीय क्रिकेट टीम अपना अगला अंतर्राष्ट्रीय दौरा तीन अगस्त से शुरू करेगी. इस दौरे में भारतीय वेस्टइंडीज के लिए तीन वनडे, तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. 

रविवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com