विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2017

विराट कोहली ने कहा, हो सकता है कि मैं सचिन तेंदुलकर जितना खेल ही नहीं पाऊं! जानिए उन्होंने ऐसा क्यों कहा...

विराट कोहली ने कहा, हो सकता है कि मैं सचिन तेंदुलकर जितना खेल ही नहीं पाऊं! जानिए उन्होंने ऐसा क्यों कहा...
विराट कोहली एक के बाद एक सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सफलता के घोड़े पर सवार टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए इस समय हर दांव सही पड़ रहा है. चाहे कप्तानी हो या फिर बल्लेबाजी हर मायने में उन्होंने सबको अपना चहेता बना लिया है. और हां लगभग हर सीरीज और मैच में वह कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने पुणे वनडे में भी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली और हो सकता कि आने वाले मैचों में वह उनसे आगे भी निकल जाएं. यह रिकॉर्ड है लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे अधिक 17 शतक लगाने का. वैसे तो उनकी लंबे समय मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से काफी समय से तुलना की जा रही है और माना जा रहा है कि सचिन के कीर्तिमानों को विराट ही तोड़ देंगे, लेकिन खुद विराट कोहली को सचिन से ऐसी तुलना पसंद नहीं और उनका मानना है कि हो सकता है कि वह सचिन तेंदुलकर जितने समय तक टीम इंडिया के लिए खेल भी न पाएं. जानिए विराट कोहली ने ऐसा क्यों कहा और इसके अलावा उन्होंने क्या बातें कीं... (कप्तान विराट से पहले धोनी ने कर दिया यह 'खास इशारा', फिर क्या था...)

करीबी कम होने से होता है फायदा...
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बात की शुरुआत जीवन में समय प्रबंधन और दोस्तों की संख्या को लेकर की. उन्होंने अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा कि इसका एक बड़ा कारण उनकी जिंदगी में ‘ज्यादा करीबी लोगों' का नहीं होना है. विराट कोहली की मानें, तो इससे जीवन और खेल दोनों में रुकावट पैदा होती है और व्यक्ति अपना ध्यान अपने मुख्य काम पर नहीं लगा पाता. इस मायने में विराट कोहली महान सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी (MS Dhoni) के करीब नजर आते हैं. वास्तव में सचिन भी ज्यादातर अपने खेल पर फोकस करते थे. टीम इंडिया के सफलतम कप्तानों में से एक एमएस धोनी भी अपने काम से काम रखने के लिए जाने जाते हैं. अब विराट कोहली ने भी सफलता का मर्म समझ लिया है और कुछ ऐसा ही फंडा अपना रहे हैं... (टीम इंडिया की जीत में इस खिलाड़ी की चर्चा रही अधूरी, विराट कोहली और केदार जाधव ने लूटी महफिल!)
 
virat kohli, sachin tendulkar, india vs england, ms dhoniविराट कोहली ने न केवल वनडे बल्कि टेस्ट में भी सचिन को कई मामलों में पीछे छोड़ दिया है (फाइल फोटो)

सचिन तेंदुलकर के साथ हमेशा होने वाली तुलना को लेकर विराट कोहली ने जब भी बात की है, तो इसे सही नहीं बताया है और हमेशा कहा है कि सचिन के जितना हासिल करना नामुमकिन है. विराट कोहली खुद भी सचिन को अपना आदर्श मानते रहे हैं, कोहली ने तो यहां तक कहा कि सचिन के जितना लंबे समय तक खेलना ही संभवतः उनके बस की बात नहीं रहेगी, फिर सारे रिकॉर्ड तोड़ने की बात तो अलग है. (कोहली की “विराट” पारियों से ही टीम इंडिया ने जीते हैं सबसे बड़े लक्ष्य वाले यह 3 मैच...)

सचिन के रिकॉर्ड को हासिल करना लगभग असंभव
विराट कोहली ने सचिन से तुलना पर कहा, ‘मैं शायद इतने लंबे (लगभग 24 वर्षों) समय तक नहीं खेलूं. 200 टेस्ट, 100 इंटरनेशनल शतक. यह एक शानदार संख्या है और इसे हासिल करना असंभव होगा, लेकिन हां, मैं इसमें अंतर पैदा करना चाहता हूं. मैं हमेशा मानता हूं कि मुझे खेल को बेहतर तरीके से छोड़ना होगा. ’

इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-0 से लीड लेने के बाद कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई.टीवी को इंटरव्यू देते समय कई बातें कीं. उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन से कहा, ‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे जीवन में ज्यादा ऐसे लोग नहीं हैं जिनके मैं ज्यादा करीब हूं या जो मेरे ज्यादा करीब हैं. लगता है कि मुझे इससे काफी मदद मिलती है. यदि आपके जीवन में काफी दोस्त होते हैं, तो आप उनसे काफी बातें करते हैं और आपका ध्यान भंग होता है और आपका समय प्रबंधन भी अंसभव बन जाता है.’ (क्या बुमराह की बीमर गेंद को लेकर अंपायर से हुई गलती! जानिए क्या है ICC का नियम...)

विराट कोहली ने अपनी सफलता के पीछे की चीजों के बारे में कहा कि वह खुद पर बंधन नहीं लगाते. साथ ही चीजों को संतुलित करके आगे बढ़ने में यकीन रखते हैं. विराट ने कहा, 'मुझे लगता है कि बतौर खिलाड़ी, हम सबसे पहले खुद को सीमित कर देते हैं, जबकि हमें नहीं पता होता कि हम कितना कुछ कर सकते हैं. यह ऐसी चीज है जिस पर मैं कभी सीमा नहीं लगाता. यहां तक कि समय प्रबंधन में भी, जिस दिन मैं थोड़ा थक जाता हूं, उसी दिन चीजों को कम करना शुरू कर देता हूं. मैं कभी भी उन चीजों पर सीमाएं नहीं लगाता, जिन्हें मैं जिंदगी में करना चाहता हूं.’

कोहली ने आगे कहा, ‘आपको एक अच्छा संतुलन बनाना होता है और आगे बढ़ना होता है. अब तक यह सही चल रहा है. अब मैं कह सकता हूं कि अभी मैं संतुलन बनाए हुए हूं.’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, टीम इंडिया, भारत Vs इंग्लैंड, Virat Kohl, Sachin Tendulkar, Team India, India Vs England, Cricket News In Hindi, क्रिकेट मैच, India Vs England ODI Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com