![IND vs ENG 1st ODI: विराट कोहली क्यों हुए पहले वनडे से बाहर?, कप्तान रोहित शर्मा ने बताई ये वजह, सामने आई तस्वीर IND vs ENG 1st ODI: विराट कोहली क्यों हुए पहले वनडे से बाहर?, कप्तान रोहित शर्मा ने बताई ये वजह, सामने आई तस्वीर](https://c.ndtvimg.com/2025-02/m8op1au_virat-kohli-bcci_625x300_06_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Virat Kohli Out from 1st ODI vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीन वनडे मुकाबले की सीरीज का नागपुर मैच से आगाज हो रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस वनडे सीरीज की अहमियत टूर्नामेंट की तैयारी के लिहाज से बहुत अहम साबित होगी, लेकिन सीरीज के पहले मुकाबले में ही विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली जिसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि विराट कोहली को पिछले रात से दाहिने घुटने में परेशानी है. टॉस से पहले विराट कोहली ने अपने दाहिने घुटने पर पट्टी बांध रखे थे और टीम के साथ अभ्यास सत्र में शामिल होते समय सावधानी से चलते हुए दिखाई दे रहे थें.
This is only second time Virat Kohli has missed an ODI match due to injury in his 17 years of cricketing career. pic.twitter.com/sL1YGJQdoy
— Kevin (@imkevin149) February 6, 2025
𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲:
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
Virat Kohli was unavailable for selection for the 1st ODI due to a sore right knee.
Follow The Match ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank https://t.co/mqYkjZXy1O
टॉस जीतकर ये फैसला लेते रोहित शर्मा
हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता. शुरुआत में आक्रामक होकर खेलना होगा और फिर बाद में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. कुछ समय आराम मिलना अच्छा है, यह एक नई शुरुआत है और अच्छा प्रदर्शन करने का यह एक शानदार मौका है. खेल के लिए कुछ समय निकालना बहुत महत्वपूर्ण है, जो भी अवसर हमारे पास है उसका अधिकतम लाभ उठाने का प्रयास करें. जायसवाल और हर्षित अपना डेब्यू कर रहे हैं, दुर्भाग्य से विराट नहीं खेल रहे हैं, उन्हें कल रात घुटने में समस्या थी.
जोस बटलर ने पहले बल्लेबाज़ी चुनने के पीछे बताई ये वजह
हम आज पहले बल्लेबाजी करेंगे. ड्रेसिंग रूम में सब कुछ अच्छा चल रहा है, इन वनडे मैचों का बेसब्री से इंतजार है और हम जो रूट का स्वागत करते हुए खुश हैं. मनोबल अच्छा रहा है, हर कोई अच्छा है और बाज ने हमारा अच्छा ख्याल रखा है. हम उनकी परिस्थितियों में एक शीर्ष टीम के खिलाफ खेल रहे हैं, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह एक कठिन परीक्षा होगी. हम 3 तेज गेंदबाज और एक अतिरिक्त स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर के साथ खेल रहे हैं.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं