विज्ञापन

बागपत चाट युद्ध के बाद अब मथुरा में कुल्हड़ युद्ध, Video Viral

Mathura Lassi Fight Video: बरसाना में लस्सी बेचने को लेकर दो दुकानदार गुटों में जमकर भिड़ंत हो गई. लाठी, डंडे और कुल्हड़ चले, एक महिला घायल हुई. सोशल मीडिया पर वीडियो ने बवाल मचा दिया है.

बागपत चाट युद्ध के बाद अब मथुरा में कुल्हड़ युद्ध, Video Viral
जब लस्सी बनी जंग की वजह, ग्राहकों को लेकर भिड़े दुकानदार, सड़कों पर दिखा संग्राम

Mathura Lassi Fight Video: बात लस्सी की थी, लेकिन बन गई जंग जैसी... मथुरा के बरसाना में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब लस्सी बेचने वाले दो दुकानदार गुट आपस में भिड़ गए. यह भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि लाठी-डंडों के साथ-साथ लस्सी पीने के कुल्हड़ तक हथियार बन गए. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे दोनों पक्ष सड़कों पर एक-दूसरे पर टूट पड़े और इस बीच एक महिला के माथे पर कुल्हड़ लगने से वह घायल हो गई.

यहां देखें वीडियो

मथुरा लस्सी विवाद (kulhad fight Mathura)

यह घटना बरसाना के लाडली जी मंदिर मार्ग पर घटी, जहां लस्सी की दुकानों की भरमार है और रोजाना हजारों श्रद्धालु गुजरते हैं. बताया जा रहा है कि ग्राहकों को अपनी दुकान की ओर खींचने को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई, जो कुछ ही पलों में हिंसक झड़प में बदल गई. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर होते ही लोगों के रिएक्शन की तो जैसे बाढ़ ही आ गई. लोग इसे बागपत के चाट युद्ध से जोड़कर देख रहे हैं.

बरसाना लस्सी युद्ध (lassi dukandar ka jhagda)

घटना के बाद मथुरा पुलिस ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी, SP Rural ने वीडियो में बताया कि, घटना बरसाना थाना क्षेत्र की है और इसमें एक महिला को कुल्हड़ से चोट पहुंची है. मेडिकल सहायता दी गई है और मामले की जांच चल रही है. सोशल मीडिया पर भी इस लस्सी युद्ध को लेकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, अब दुकानदारों में भी कॉम्पिटिशन जंग बन चुका है, तो दूसरे ने कहा, मंदिरों के आस-पास धंधा नहीं, धर्म दिखना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com