
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विज़्डन के कवर पेज पर आने वाले एशियाई क्रिकेटरों की लिस्ट बेहद छोटी है
विराट ने इस रेस में स्टीवन स्मिथ, जो रूट जैसे दिग्गजों से बाज़ी मारी है
कैलेंडर वर्ष में तीन दोहरा शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय कप्तान बने कोहली
दरअसल कोहली बीते साल जिस फ़ॉर्म में रहे वर्ल्ड क्रिकेट में उनकी मौजूदगी को नकारना बेमानी ही साबित होता. 2016 में विराट ने सभी फ़ॉर्मेट की 41 पारियों में ढाई हज़ार से ज़्यादा (2595) रन जोड़े. 2016 में उन्होंने 86.50 के औसत से 7 शतक और 13 अर्द्धशतकीय पारियां भी लगाईं. यानी सर डॉन ब्रैडमैन की जादुई औसत के कुछ क़रीब. विज़्डन के कवर पेज पर आने वाले एशियाई क्रिकेटरों की लिस्ट बेहद छोटी है. इस पर सचिन और मोइन अली के अलावा सिर्फ़ विराट का चेहरा चमचमाता है.
विज़्डन के संवाददाता लॉरेंस बूथ के मुताबिक विराट ने इस रेस में स्टीवन स्मिथ, जो रूट, केन विलियम्सन और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों से बाज़ी मारी है. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ख़त्म हुई सीरीज़ में भी विराट छाये रहे. कप्तान विराट की जीत का सिलसिला भी लगातार जारी है. 2016 में विराट की अगुवाई में टीम इंडिया ने बड़ी टीमों को पटखनी दी.
.@imVkohli on @WisdenAlmanack 2017 cover - "right moment to make him Wisden's cover star", says @the_topspin. More: https://t.co/HyuAfz558k pic.twitter.com/VJc3CWP83y
— Wisden India (@WisdenIndia) February 3, 2017
भारत ने पिछले साल वेस्ट इंडीज़ को 2-0 से हराया, न्यूज़ीलैंड को 3-0 से पटका और फिर इंग्लैंड को 4-0 से रौंद दिया. वनडे में कप्तान विराट के नाम अब 27 शतकीय पारियां हैं. विराट 2016 में वनडे में सबसे तेज़ 25 शतक बनाने वाले और सबसे तेज़ 7500 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए.
यही नहीं, तीन दोहरा शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय कप्तान बन गए. अहम बात ये है इससे पहले एक कैलेंडर साल में तीन दोहरा शतक लगाने का कारनामा सिर्फ़ डॉन ब्रैडमैन और रिकी पॉन्टिंग के ही नाम रहा है. सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान विराट जिस तेज़ी से क्रिकेट की ऊंचाइयां छू रहे हैं, आने वाले दिनों में उनके आंकड़ों पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विराट कोहली, टीम इंडिया, टीम इंडिया के कप्तान, क्रिकेट, विज्डन के कवर पर कोहली, क्रिकेट की बाइबिल, Virat Kohli, Team India, Sachin Ramesh Tendulkar, India Vs England 2016, Cricket, Team India Captain, Bible Of Cricket, Wisden