विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2024

Virat Kohli: अफगानिस्तान के खिलाफ 6 रन बनाते ही विराट रच देंगे इतिहास, टी20 में ये कारनामा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय

IND vs AFG: विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम के साथ जुड़ गए थे और 29 रनों की पारी खेलकर नवीन उल हक़ का शिकार बने थे

Virat Kohli: अफगानिस्तान के खिलाफ 6 रन बनाते ही विराट रच देंगे इतिहास, टी20 में ये कारनामा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय
Virat Kohli in IND vs AFG 3rd T20

Virat Kohli Record: भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जायेगा. टीम इंडिया ने पहले दो मुकाबलों को जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्ज़ा जमा लिया है, लेकिन आज निगाहें अफगानिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप पर रहेंगी. टीम इंडिया कि बात करें तो आगामी टी20 विश्व कप 2024 (T20 WC 2024) से पहले ये आखिरी टी20 मुकाबला होगा जिसकी वजह से भी टीम इंडिया जीत के साथ इस सीरीज का अंत करना चाहेगी.इस बीच टीम इंडिया के रन चेस मास्टर विराट कोहली के पास एक और कीर्तिमान स्थापित करने का सुनहरा मौका है.

जी हां किंग कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 में टीम के साथ जुड़ गए थे और 29 रनों की पारी खेलकर नवीन उल हक़ कि गेंद का शिकार हुए थे, लेकिन आज किंग कोहली अपने टी20 करियर का 12000 (Virat Kohli Twelve Thousand runs in T20I) रन पूरा करने से महज 6 रन दूर हैं और आज इतना रन बनाते ही विराट कोहली ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जायेंगे. विराट (Virat Kohli in T20 Format) के नाम इस फॉर्मेट में 375 मुकाबलों में 11994 रन दर्ज हैं जिसमे आठ शतक और 91 अर्धशतक दर्ज हैं.

कोहली के नाम 116 टी20 मैचों में कुल 4037 रन दर्ज हैं, इसके साथ ही कोई और खिलाड़ी चार हज़ार रन टी20आई में नहीं बना सका है, किंग कोहली ने आईपीएल में 7263 रन बनाये हैं और इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है
अब बात करें विश्व क्रिकेट कि तो विराट कोहली चौथे पायदान पर हैं उनसे पहले क्रिस गेल 463 मुकाबलों में 14562 रन उनके बाद पाकिस्तान के शोएब मलिक 525 मुकाबलों में 12993 और वेस्टइंडीज के पोलार्ड 639 मैचों में 12430 रन  दर्ज हैं. भारतीय खिलाड़ियों कि बात करें तो विराट कोहली के बाद कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है, रोहित ने 425 मुकाबलों में 11035 रन बनाये हैं जिसमे 6 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
IND vs BAN: रोहित शर्मा से हो गई बड़ी 'गलती', सिराज ने ऐसे गवां दिया अपना पहला विकेट, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Virat Kohli: अफगानिस्तान के खिलाफ 6 रन बनाते ही विराट रच देंगे इतिहास, टी20 में ये कारनामा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय
Ind vs Ban: This big game will be done with India in ICC ranking if team Rohit Plays draw with Bangladesh, Know all the calculation
Next Article
Ind vs Ban: अगर बांग्लादेश के साथ खेला ड्रॉ, तो टीम रोहित के साथ आईसीसी रैंकिंग में हो जाएगा यह बड़ा खेला, जानें पूरा गणित
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com