
Amit Shah Bihar Visit: बिहार चुनाव पर मंथन का दौर शुरू हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने अमित शाह के बिहार आने का स्वागत किया. भाजपा कार्यालय से लेकर पूरे शहर को पोस्टर, बैनर और झंडों से सजाया गया है। उनके स्वागत को लेकर कई जगह तोरण द्वार लगाए गए हैं. गृह मंत्री अमित शाह आज मुख्यमंत्री आवास पर NDA की मुहत्वपूर्ण बैठक करने जा रहे हैं. अमित शाह के बिहार दौरे और बैठक को चिराग पासवान ने एनडीए की एकजुटता के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया.
चिराग पासवान ने कहा, 'NDA की एकजुटता के लिए यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है. गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे से गठबंधन की मजबूती बढ़ेगी. हमारा गठबंधन हैंड्स एंड ग्लोव्स की तरह नहीं है. एनडीए की बैठक में 2025 चुनाव के लिए रणनीति पर आज चर्चा होगी.'

महागठबंधन में वर्चस्व की लड़ाई चल रही
बिहार चुनाव के बीच महागठबंधन में चल रही उठापटक पर चिराग पासवान ने कहा, 'देखिए, महागठबंधन में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. वहां ना तो चेहरा फाइनल है और ना ही गठबंधन का कोई स्वरूप है. एक तरफ बिखरा हुआ विपक्ष और वही एकजूट NDA 2025 में बड़ी जीत के लिए अग्रसर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा, इसमें कोई संदेह नहीं है. महागठबंधन में ये कन्फ्यूजन है.
बिहार में कैसे होगा NDA में सीटों का बंटवारा?
बिहार में सीट बंटवारे को लेकर हर चुनाव में उठापटक देखने को मिलती है. क्या एनडीए में भी सीट शेयरिंग को लेकर कोई दुविधा है? इस पर चिराग पास ने साफ-साफ कहा, 'सीट बंटवारे को लेकर NDA में कोई परेशानी नहीं है. हां, महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा है, सिर फुटव्वल है. NDA में सीटों को लेकर कोई मुश्किल नहीं है. जैसे लोकसभा चुनाव में हमलोगों ने बड़ी सहजता से सीट बंटवारा कर लिया, उसी तरह से 2025 विधानसभा चुनाव में आपस में सीटों का बंटवारा हो जाएगा.'

Photo Credit: साल 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की अविभाजित लोजपा को केवल एक सीट मिली थी.
पटना में बापू सभागार में सहकारिता सम्मेलन का करेंगे शुभारंभ
अमित शाह आज पटना के बापू सभागार में सहकारिता सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. बिहार में सहकारी समितियों को मजबूती मिलेगी, बैंक मित्र, एम-एटीएम और जन औषधि केंद्रों का विस्तार होगा. केंद्रीय मंत्री सहकारिता मंत्री अमित शाह 800 करोड़ रुपये के विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं में हर जिले में पैक्स केन्द्रों का विस्तार होगा. बैंकिंग सेवाओं का भी विस्तार होगा. मक्का, दलहन और तिलहन फसलों को प्राथमिक कृषि साख समितियों पैक्स से जोड़ने की योजना बनाई गई है. किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. 100 नए किसान उत्पादक संगठन एफपीओ बनाए जा रहे हैं, जो किसानों को संगठित कर उनकी आय बढ़ाने में मदद करेंगे.
RJD का अमित शाह के बिहार दौरे पर पोस्टर वार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बिहार में है और राजद के द्वारा एक पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला गया है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के ठीक सामने यह पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में लिखा गया है कि तुम तो ठहरे परदेसी वादा कब निभाओगे, पोस्टर में कई वादों का जिक्र भी किया गया है. पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि माननीय मुख्यमंत्री जी, आदरणीय शाह जी पधारे हैं, अब विशेष राज्य का दर्जा मांग ही लीजिए ना. वहीं पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि बिहार मैं आपका स्वागत है, मगर फिर से ऐसा वादा मत कीजिएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं