विज्ञापन

VIDEO: दोस्त बने दुश्मन, बीच मैदान में एक दूसरे से जंग करने के लिए बढे आगे, अंपायर ने किया बीच बचाव

Hardik Pandya vs Sai Kishore, Gujarat Titans vs Mumbai Indians, 9th Match: गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले में बीते कल हार्दिक पंड्या और साई किशोर आमने-सामने आ गए. जिसके बाद मैदानी अंपायरों को बीच बचाव करना पड़ा.

VIDEO: दोस्त बने दुश्मन, बीच मैदान में एक दूसरे से जंग करने के लिए बढे आगे, अंपायर ने किया बीच बचाव
हार्दिक पंड्या और साई किशोर हुए आमने-सामने

Hardik Pandya vs Sai Kishore, Gujarat Titans vs Mumbai Indians, 9th Match: कभी एक साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर चुके हार्दिक पंड्या और साई किशोर बीते कल (29 मार्च) मैदान में आमने सामने हो गए. एक दूसरे के खिलाफ उन्होंने कुछ कहा तो नहीं. मगर आंखों ही आंखों में उनके बीच जंग होती हुई नजर आई. इस दौरान के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को घूरते हुए नजर आ रहे हैं. 

15वें ओवर में दिखा यह द्वंद 

मैच के दौरान क्रिकेट प्रेमियों को यह द्वंद गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी के दौरान 15वें ओवर में देखने को मिला. साई किशोर गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं विपक्षी टीम मुंबई इंडियंस की तरफ से बल्लेबाजी में कैप्टन हार्दिक पंड्या मोर्चे पर थे. ओवर की चौथी गेंद हार्दिक पंड्या ने आगे बढ़ते हुए सामने की तरफ डिफेंड किया. जहां गेंद को उठाते हुए किशोर को पंड्या की तरफ घूरते हुए पाया गया. 

यहां पंड्या भी पीछे कहां हटने वाले थे. उन्होंने भी गेंदबाज की आंखों में देखना शुरू कर दिया. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों खिलाड़ी एक दूसरे की तरफ बढ़ने लगे. मगर मामला ज्यादा आगे बढ़ता. उससे पहले मैदानी अंपायरों ने हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत करवा दिया और दोनों खिलाड़ी दोबारा अपने अपने खेल पर ध्यान देने लगे. 

पंड्या ने किशोर को लगाया गले

हालांकि, मैच के बाद दोनों ही खिलाड़ी अपने पुराने अंदाज में आ गए. पंड्या ने मुस्कुराते हुए किशोर को गले लगाया. इसके साथ ही उनका विवाद भी समाप्त हो गया. 

बात करें पिछले मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में तो किशोर ने जीटी की तरफ से कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 37 रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. 

वहीं पंड्या ने एमआई की तरफ से शिरकत करते हुए पहले चार ओवरों के स्पेल में 29 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए. उसके बाद बल्लेबाजी में 11 रनों का योगदान दिया. इसके बावजूद उनकी टीम जीत नहीं सकी और 36 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. 

यह भी पढ़ें- 'सच कहूं तो...', किफायती गेंदबाजी के बावजूद गिल ने क्यों नहीं करवाए राशिद खान के पूरे ओवर? जीत के बाद किया खुलासा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: