विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2014

धोनी के मुकाबले कोहली के प्रशंसकों में तेजी से इजाफा

धोनी के मुकाबले कोहली के प्रशंसकों में तेजी से इजाफा
नई दिल्ली:

विदेशी दौरों पर भारतीय टीम के लगातार हार ने जहां कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की लोकप्रियता पर विपरीत प्रभाव डाला है, वहीं इंटरनेट पर उनके नायब विराट कोहली के प्रशंसकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।

सर्च इंजन गूगल द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक एशिया कप से धोनी का अंतिम समय में हटना और कप्तान के तौर पर कोहली का शतक लगाना उनकी लोकप्रियता में इजाफा करने वाला कारक बना। लेकिन अगर सचिन तेंदुलकर की बात की जाए, तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद वह नंबर-1 क्रिकेट आयकॉन बने हुए हैं।

एशिया कप से हटने के कारण गूगल सर्च ट्रेंड्स पर धोनी की लोकप्रियता कम हुई है। गूगल द्वारा कराया गया सर्वेक्षण इस ओर भी इशारा करता है कि इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में 14 करोड़ की बोली पाने वाले युवराज सिंह गूगल सर्च ट्रेंड्स में काफी आगे आ गए हैं। खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर होने के बावजूद वीरेंद्र सहवाग गूगल सर्च ट्रेंड्स पर चौथे और सुरेश रैना पांचवें क्रम पर बने हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गूगल ट्रेंड्स, Virat Kohli, MS Dhoni, Sachin Tendulkar, Virender Sehwag, Google Trends