भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज प्रैस कॉन्फ्रेंस के जरिए कई दिनों से चले आ रही चर्चाओं को विराम दे दिया है. विराट ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि मैंने कभी भी साउथ अफ्रीका दौरे पर रेस्ट की बोर्ड से बात नहीं की. ये सब अफवाहें हैं. आपको बता दें कि खबरों में कई दिनों से इस तरह की बातें चल रही थी कि विराट कोहली (Virat Kohli) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अंडर खेलने के लिए राजी नहीं हैं क्योंकि उनसे बोर्ड ने वनडे टीम की कप्तानी ले ली. वनडे टीम की कप्तानी से हटाने जाने के बारे में विराट ने सारी बातें खुलकर कीं.
कॉल खत्म होने से चंद सेकेंड पहले बताया गया
वनडे सीरीज ना खेलने का सबसे बड़ा सवाल विराट के सामने रखा गया. विराट ने कहा- मैं वनडे के लिए चयन के लिए उपलब्ध हूं, कुछ चीजें जो अतीत में सामने आईं कि मैं नहीं खेलने वाला, ऐसी चीजें विश्वसनीय नहीं हैं, टेस्ट टीम के चयन से 1.5 घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया था. आगे उन्होंने कहा कि टेस्ट के लिए चयन से डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया था. उन्होंने बताया कि चीफ सेलेक्टर ने मुझे फोन किया और मेरे साथ टेस्ट मैचों को लेकर चर्चा की. इसके बाद कॉल समाप्त होने से पहले उन्होंने मुझे बताया कि 5 चयनकर्ताओं ने आपको वनडे की कप्तानी से हटाने का फैसला किया है. विराट ने कहा कि वे हमेशा एकदिवसीय मैच खेलने के लिए तैयार रहते हैं.
रोहित के बिना खेलने पर भी बोले विराट
टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ नहीं होंग क्योंकि उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है और वे वनडे सीरीज तक फिट हो पाएंगे. इस पर विराट ने कहा जिस तरह की रोहित के अंदर काबिलियत है हम उनके टेस्ट मैचों में मिस करेंगे और उनके बिना नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा ये भी टीम के लिए अच्छा ही होगा. उन्होंने कहा मुझे इंडिया के लिए खेलने से कोई भी चीज नहीं भटका सकती. मैं साउथ अफ्रीका जाने के लिए बेताब हूं.
मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात, बताया- टीम में क्यों नहीं एक-दूसरे से कंपीटिशन की भावना
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं