विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2017

विराट कोहली के लिए डबल गुड न्यूज: वनडे का 'ताज' और मिला फेवरट कोच का साथ

भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की ताजा जारी वनडे अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं.

विराट कोहली के लिए डबल गुड न्यूज: वनडे का 'ताज' और  मिला फेवरट कोच का साथ
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली
दुबई: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए मंगलवार दो खुशियां लेकर आया. एक तरफ जहां उन्हें रवि शास्त्री के रूप में अपनी पसंद का कोच मिला तो दूसरी तरफ आईसीसी रैंकिंग में वनडे के बेस्ट बल्लेबाज का तमगा बरकरार रखा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की ताजा जारी वनडे अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं जबकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तीन स्थान के फायदे से 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं. एमआरएफ टायर्स आईसीसी वनडे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में शीर्ष पांच बल्लेबाजों, गेंदबाजों और आलराउंडरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कोहली बल्लेबाजी सूची में शीर्ष पर हैं जबकि उनके बाद आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, इंग्लैंड के जो रूट और पाकिस्तान के बाबर आजम का नंबर आता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 154 रन बनाने वाले धोनी तीन स्थान के फायदे से 12वें पायदान पर हैं. सीरीज में सर्वाधिक 336 रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे 13 स्थान की छलांग से करियर की सर्वश्रेष्ठ 23वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं.

जिंबाब्वे के प्लेयर की रैंकिंग सुधरी

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप 20 स्थान के फायदे से 61वें स्थान पर हैं. श्रीलंका और जिंबाब्वे के बीच सीरीज से निरोशन डिकवेला (सात स्थान के फायदे से 38वें स्थान), सिकंदर रजा (तीन स्थान के फायदे से 51वें स्थान), हैमिल्टन मसाकाद्जा (14 स्थान के फायदे से 57वें स्थान), उपुल थरंगा (10 स्थान के फायदे से 64वें स्थान) और दनुष्का गुणातिलक (36 स्थान के फायदे से 70वें स्थान पर) को फायदा हुआ है.

गेंदबाजी और आलराउंडरों सूची में हालांकि किसी भारतीय को शीर्ष 10 में जगह नहीं मिली है. गेंदबाजी सूची में आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड जबकि आलराउंडरों की सूची में बांग्लादेश के साकिब अल हसन शीर्ष पर हैं.? गेंदबाजी सूची में भुवनेश्वर कुमार, जेसन होल्डर और रविचंद्रन अश्विन की शीर्ष 20 में वापसी हुई है.

भुवनेश्वर छह स्थान के फायदे से 13वें स्थान, होल्डर सीरीज में आठ विकेट चटकाने के बाद पांच स्थान के फायदे से 18वें स्थान जबकि अश्विन 10 स्थान के फायदे से 20वें स्थान पर हैं. आलराउंडरों की सूची में सिकंदर रजा और हार्दिक पंड्या को सबसे अधिक फायदा हुआ है. रजा 17 स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ 10वें जबकि पंड्या 22 स्थान के फायदे से 26वें स्थान पर हैं.

जिंबाब्वे ने बढ़ाई श्रीलंका की टेंशन

भारत ने हाल में संपन्न हुई सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-1 से हराया जबकि श्रीलंका को जिंबाब्वे के खिलाफ 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिससे टीम रैंकिंग में भी बदलाव हुआ है. वेस्टइंडीज की 30 सितंबर 2017 तक की कटऑफ तारीख तक आईसीसी विश्व कप 2017 के लिए सीधे क्वालीफाई करने की उम्मीदें दोबारा बन गई हैं. जिंबाब्वे की ऐतिहासिक जीत से श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच अंकों का अंतर वनडे टीम रैंकिंग में 10 अंक का रहा गया है.

श्रीलंका के अंक अब घटकर 93 से 88 हो गए हैं. टीम आठवें स्थान पर है. नौवें स्थान पर मौजूद वेस्टइंडीज के 78 अंक हैं. श्रीलंका को कट तारीख से पहले अगस्त में पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करनी है जहां से उसे क्वालीफाई करने का एक और मौका मिलेगा.

श्रीलंका अगर सीरीज में दो या इससे अधिक मैच जीत लेता है तो विश्व कप 2019 के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएगा फिर वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सीरीज का नतीजा चाहे कुछ भी हो.

भारत अगर 4-1 से जीतता है जो वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ सभी पांच मैच जीतने होंगे और अगर भारत पांचों मैचों में क्लीनस्वीप करता है तो वेस्टइंडीज को इंग्लैंड को 4-0 या इससे बेहतर अंतर से हराना होगा.
इनपुट: भाषा
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com