विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2015

प्रदर्शन से खुश कोहली, बोले, हम इसी तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं

प्रदर्शन से खुश कोहली, बोले, हम इसी तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं
फाइल फोटो
नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच फतुल्लाह में खेला गया इकलौता टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ गया। कप्तान विराट कोहली का कहना है कि एक टेस्ट से टीम को आंका नहीं जा सकता, लेकिन वे टीम के प्रदर्शन से खुश हैं।

मैच के बाद कोहली ने कहा, हम इसी तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं। सिर्फ दो दिन के बराबर खेल हो पाया। गेंदबाज़ों ने मेहनत और इरादे के प्रदर्शन किया। विकेट लेने के लिए आक्रामक गेंदबाजी की।

टीम इंडिया को 103.3 ओवर बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला। इसमें मुरली विजय और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की। विजय ने 150 तो धवन ने 173 रनों की पारी खेली। वहीं अजिंक्य रहाणे थोड़े बदकिस्मत रहे और शतक से दो रनों से चूक गए।

टेस्ट कप्तान कोहली ने बल्लेबाज़ों की जनकर तारीफ़ की, हमारी बल्लेबाज़ी सचमुच अच्छी रही। विजय, शिखर और रहाणे ने खासकर अच्छा खेला। इन लोगों ने बिना किसी निजी स्वार्थ के बल्लेबाज़ी की क्योंकि बारिश के कारण समय कम था।

फ़तुल्लाह में भारतीय स्पिनर्स का प्रदर्शन शानदार रहा। आर अश्विन ने पांच और दो साल बाद वापसी कर रहे हरभजन सिंह ने तीन विकेट लेकर बांग्लादेश को फ़ॉलोऑन के लिए मजबूर कर दिया।

"अश्विन और हरभजन क्वॉविटी स्पिनर हैं। एक कप्तान के लिए दोनों को एक साथ अच्छा प्रदर्शन करते देखना सुखद रहा। दोनों ने गेंदबाज़ों पर दबाव बनाए रखा। एक कप्तान के नाते मैं बहुत खुश हूं।"

टेस्ट के बाद तीन वनडे में टीम की कमान महेन्द्र सिंह धोनी के हाथों में होगी। उम्मीद करें कि वनडे मैच में बारिश दखल न दें वरना ये सीरीज़ बेमतलब साबित होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम बांग्लादेश, फतुल्लाह टेस्ट, विराट कोहली, India Vs Bangladesh, Virat Kohli, Fatullah Cricket Test
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com