विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2016

कोहली दिन प्रतिदिन हो रहे 'विराट', T20 क्रिकेट में इस साल कायम है उनकी बादशाहत

कोहली दिन प्रतिदिन हो रहे 'विराट', T20 क्रिकेट में इस साल कायम है उनकी बादशाहत
आईपीएल में पहला शतक बनाने के बाद विराट का अनूठा अंदाज (फाइल फोटो : BCCI)
आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली को बस एक ही बात का मलाल था कि वह इस लीग में कोई भी शतक नहीं लगा पाए थे, लेकिन उन्होंने यह उपलब्धि भी इस सीजन में हासिल कर ली। हालांकि इंटरनेशनल टी-20 में उनके नाम अभी भी कोई शतक नहीं है, लेकिन क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में वह लगातार नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे हैं। चाहे वह इंटरनेशनल क्रिकेट हो या आईपीएल हर जगह उन्हीं की धूम है। वह टी-20 की आईसीसी रैंकिंग में भी टॉप पर पहुंच चुके हैं। आइए एक नजर डालते हैं उनके इस साल के अब तक के प्रदर्शन पर-

90 से अधिक का औसत
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कप्तानी करने वाले विराट ने इस सीजन में 5 मैच खेले हैं, जिनमें उनके बल्ले से 367 रन निकले हैं और उनका औसत 91.75 का है। इतना ही नहीं उनका स्ट्राइक रेट भी काफी अधिक है जो 143.92 पर है।

लगाई एक सेंचुरी, 3 फिफ्टी
विराट ने आईपीएल-9 में एक सेंचुरी लगाई और उनके नाम तीन फिफ्टी भी हैं। उन्होंने टी-20 करियर का एकमात्र शतक हाल ही में गुजरात लॉयन्स के खिलाफ बनाया था। इस पारी में वह 63 गेंदों में 100 रन बनाकर नाबाद रहे थे। उन्होंने इस सीजन के पांच मैचों में 75, 79, 33, 80 और 100 के स्कोर बनाए हैं। उनके पास इस समय सबसे बड़े स्कोरर की ऑरेंज कैप मौजूद है।

'ऑल-टाइम' लिस्ट में तीसरे नंबर पर
आईपीएल के सभी सीजन का अब तक का रिकॉर्ड देखा जाए, तो बैटिंग में गुजरात लॉयन्स के कप्तान सुरेश रैना 3873 रन के साथ नंबर वन पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा हैं। उन्होंने अब तक 3615 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली 3504 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं, जो रोहित और रैना से ज्यादा कम नहीं है। यदि वह इसी तरह खेलते रहे, तो इस सीजन में उनके नाम नया रिकॉर्ड होगा।

2016 अब तक रहा शानदार
विराट के लिए नया साल अब तक काफी शानदार रहा है। उन्होंने इस साल इंटरनेशनल लेवल पर 13 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें 625 रन बनाए और 7 फिफ्टी लगाईं। इंटरनेशनल लेवल पर उनका इस साल उनका औसत 125.00 का रहा है। यदि आईपीएल को इसमें मिला दिया जाए तो उनके नाम 18 मैचों में 992 रन हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने लगातार 3 फिफ्टी - 90*, 59* और 50 बनाई थीं। इस सीरीज में कुल 3 मैच खेले गए थे, जबकि एशिया कप में भी विराट का फॉर्म जारी रहा और उन्होंने 7, 49, 56* और 41 रन की पारी खेली। इसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप में भी उनका बल्ला खूब चला और उन्होंने 23, 55*,  24,  82*, और 89* रन बनाए।

आईसीसी टी-20 रैकिंग में टॉप पर
वर्ल्ड कप के बाद की टी-20 आईसीसी रैंकिंग में विराट नंबर बल्लेबाजों में वन पर हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच हैं। टीम इंडिया भी रैंकिंग में टॉप पर है, वहीं टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम दूसरे स्थान पर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, ऑरेंज कैप, आईपीएल, टी-20 रिकॉर्ड, आईपीएल बैटिंग रिकॉर्ड, बैटिंग रिकॉर्ड, आईपीएल 9, टी-20 वर्ल्ड कप, एशिया कप, Virat Kohli, IPL9, IPL, IPL 2016, T20 Records, IPL Batting Record, Batting Record, T20 World Cup, Asia Cup, World Cup T20
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com