विराट कोहली (Virat Kohli) बायोबबल से बाहर आ गए हैं और 10 दिन के ब्रेक पर चले गए हैं. कोहली की वापसी अब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में होगी. यानि कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टी-20 और श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगे. टीम इंडिया सेबाहर होने के बाद किंग कोहली ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जो काफी वायरल हो रहा है. दरअसल जो तस्वीर कोहली ने शेयर की है उसमें '10 विराट कोहली' एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर शेयर कर कोहली ने कैप्शन में लिखा, 'इसमें विषम (ODD) को ढ़ंढे.' कोहली द्वारा शेयर की गई तस्वीर में उनके 10 हमशक्ल हैं. जैसे ही कोहली ने यह तस्वीर शेयर की है वैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैन्स 10-10 कोहली को देखकर हैरान हैं और तस्वीर पर अपनी हैरानगी भी जाहिर कर रहे हैं.
Ranji Trophy में यश धुल का ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बने
Find the odd one out. pic.twitter.com/cJCpNGmQfP
— Virat Kohli (@imVkohli) February 20, 2022
Done #KingKohli pic.twitter.com/2r0EqfJfRL
— Prabhu (@Cricprabhu) February 20, 2022
Baaki sbne glasses ni phne hai toh yeh odd hai pic.twitter.com/0c2UtKHgTp
— Nishant Sharma (@srcsmic_enginer) February 20, 2022
Am i correct, guys? pic.twitter.com/9qFUXknvd5
— Sandeep Bhaiya (@Sandeep_Bhaiya_) February 20, 2022
Mirror one always had this fear what if mirror shows a different reflection and here it is pic.twitter.com/OENccmTnUV
— Pari (@BluntIndianGal) February 20, 2022
बता दें कि कोहली ने पिछले टी-20 में शानदार 52 रन कीपारी खेली थी. अब कोहली अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच मोहाली में श्रीलंका में खेलेंगे. कोहली के फैन्स को उम्मीद है कि किंग अपने 100वें टेस्ट मैच को यादगार बनाकर नया इतिहास रचेंगे. विराट पिछले 2 सालों से शतक नहीं लगा पाए हैं. अब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का इंतजार है.
विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट शतक 2019 में ईडन गॉर्डन में कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ जमाया था. उसके बाद से किंग शतक नहीं लगा पा रहे हैं. भारत के फैन्स यकीनन निराश हैं लेकिन सभी को उम्मीद है कि कोहली जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 71वें शतक को पूरा कर लेंगे.
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुबमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सौरभ कुमार
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं