
विराट कोहली (Virat Kohli) शायद अभी तक अपने करियर के सबसे बुरे वक्त से गुजर रहे हैं. शायद ही उन्होंने कभी सोचा होगा कि उनके टीम में रहते टीम इंडिया पर अपनी धरती पर 0-3 से सफाए का कलंक लग जाएगा. बल्ले ने भी साथ नहीं दिया, तो धब्बा भी बड़ा लग गया. समीक्षक सवाल पर सवाल उठा रहे हैं, तो फैंस ने टीम से बाहर किए जाने की मांग कर दी है. बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद समीक्षा करने जा रहा है. इससे अलग, कोहली (Virat Kohli) मंगलवार को 36 साल के हो गए. जन्मदिन की खुशी ने फैंस को कुछ चहचहाने का मौका दिया है. यह तो कोई बहस का विषय ही नहीं है कि कोहली भारत के ही नहीं, बल्कि क्रिकेट इतिहास के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. और इसका सबसे बड़ा प्रमाण है कोहली के वो सात बड़े रिकॉर्ड, जो उनके टेस्ट करियर के आगाज के बाद से अभी तक बरकरार हैं. और दुनिया का कोई भी बल्लेबाज इन पर अट्ठा नहीं जड़ सका है. कोहली के टेस्ट करियर के आगाज से बाद से जब आप इन सात मेगा रिकॉर्डों पर गौर फरमाएंगे, तो आप हैरान रह जाएंगे. चलिए बारी-बारी से नजर दौड़ा लें.
1. सबसे ज्यादा रन
करियर के आगाज के बाद से कोहली अभी तक 27134 रन रन बना चुके हैं
2. सबसे ज्यादा शतक
कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होने तक सभी फॉर्मेटों में मिलाकर 80 शतक जड़ चुके हैं
3. सबसे ज्यादा अर्द्धशतक
मानो किंग बनने का प्रमाण देने के लिए शतकों की संख्या ही काफी है नहीं है. आगाज के बाद से 141 अर्द्धशतक उनके स्तर के बारे में बहुत कुछ कहने और बताने के लिए काफी है
4. सबसे ज्यादा दोहरे शतक
देख रहे हैं ना आप! सबसे ज्यादा पचासे, सबसे ज्यादा शतक और इसमें आप 7 दोहरे शतकों का फ्लेवर और जोड़ दीजिए
5. सबसे ज्यादा औसत
करियर के आगाज के बाद से कोहली ने वह हर तत्व खुद से जोड़ा है, जो उन्हें किंग मनवाने के लिए काफी है. अभी तक कोहली का औसत 52.78 है, जिसे उनके करियर की शुरुआत से अभी तक कोई दूसरा पार नहीं ककर सका है.
6. सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच
यह भी प्रदर्शन और महानता का एक बड़ा पैमाना है. और विराट ने 67 प्लेयर ऑफ द मैच के साथ इसे बखूबी साबित किया है
7. सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज
यहां भी विराट का कोई सानी नहीं है. और अपने करियर के आगाज से अभी तक कोहली 21 प्लेयर ऑफ द सीरीज के साथ सबसे ऊपर हैं
निश्चित तौर पर किसी भी खिलाड़ी के लिए करियर के आगाज से अभी तक करीब 12 साल बाद तक इस रिकॉर्ड रूपी "सत्ते" का किंग बनना उनकी क्षमता, काबिलियत और महानता के स्तर को बयां करने के लिए काफी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं