
माइकल होल्डिंग ने कहा कि विराट को इंग्लैंड के मैदानों पर भी रन बनाने होंगे (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा, महान बनने के लिए विराट को इंग्लैंड में भी रन बनाने होंगे
विराट को इस समय के शीर्ष तीन प्लेयर्स में स्थान दिया
सूची में इंग्लैंड के जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के स्मिथ को भी रखा
उन्होंने अखबार मुंबई मिरर से बात करते हुए कहा-विराट बेहतरीन बल्लेबाज हैं. मुझे दुनिया के तीन शीर्ष क्रिकेटरों के नाम बताने को कहा गया था और मैंने इस सूची में विराट को रखा है. वे बेहद अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन जब मैं उन्हें इंग्लैंड में रन बनाते हुए देखूंगा तभी महान बल्लेबाज कहूंगा. मुझे वह बल्लेबाज पसंद हैं जो हर स्थान पर रन बनाते हैं. होल्डिंग की राय में विराट अपने क्रिकेट को लेकर बेहद भावुक हैं, लेकिन उनकी कप्तानी में सुधार के लिहाज से अभी काफी गुंजाइश है. उन्होंने कहा कि कप्तान के रूप में उन्हें कुछ काम करने की जरूरत हैं. मैं उनकी बहुत आलोचना नहीं करना चाहता लेकिन कप्तान के रूप में मेरे मन में एक अलग तस्वीर है. होल्डिंग ने कहा कि विराट अपने क्रिकेट को लेकर बेहद भावुक है. वह सब कुछ करना चाहते हैं. समय के साथ वे सीख जाएंगे. चूंकि जब से उन्होंने जिम्मेदारी संभाली है, वे काफी सफल रहे हैं. ऐसे में उनके लिए बदलना मुश्किल है. उन्हें दूसरे लोगों के नजरिये को भी देखना चाहिए और सहमति बनाने पर ध्यान देना चाहिए.
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की प्रशंसा
गौरतलब है कि हाल ही में ICC अवॉर्ड्स में विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द ईयर के साथ-साथ वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर और वनडे और टी-20 में कैप्टन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर मिला है. कोहली ने कहा- ''मेरे लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी बहुत मायने रखती है. आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर और वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर मिला है. मैंने 2012 में भी जीता था. लेकिन ये पहली बार है जब मैंने सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीती है. मेरे लिए यह बहुत बड़ा सम्मान है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं